5 दिन में डार्क सर्कल से छुटकारा

अगर आप फ्री में आंखों के नीचे आए डार्क सर्कल हटाना चाहते हैं तो हमारा बताया एक नुस्खा आजमाकर देख लें।
अगर आप आंखों के नीचे आए डार्क सर्कल से परेशान हैं और उन्हें हटाने का आसान, प्राकृतिक तरीका ढूंढ़ रहे हैं, तो हम आपके लिए एक बेहतरीन नुस्खा लेकर आए हैं। दरअसल, कई बार डार्क सर्कल नींद की कमी, तनाव, या थकान के कारण हो जाते हैं, लेकिन अब इनके लिए महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है।
केले का छिलका, जो आमतौर पर हम फेंक देते हैं, उसमें छुपे हैं कुछ प्राकृतिक गुण जो आपकी त्वचा को निखारने और डार्क सर्कल कम करने में मदद करते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप केवल केले के छिलके की मदद से अपने चेहरे की खूबसूरती वापस पा सकते हैं। ये नुस्खा न सिर्फ सुरक्षित और आसान है, बल्कि ये आपकी त्वचा को भी पोषण देता है।
इस्तेमाल का ये है तरीका
केले के छिलके की मदद से अगर आप डार्क सर्कल हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो अपने चेहरे को अच्छे फेसवॉश की मदद से साफ कर लें। चेहरे पर गंदगी जमा होगी, तो इसका असर नहीं दिखेगा। इसलिए चेहरे को साफ करें, ताकि ये जल्दी असर दिखाए।
अब चेहरा साफ करने के बाद केले को छीलकर खा लें और उसका छिलका इस्तेमाल करने के लिए रख लें। अब इस छिलके को अंदर की तरफ से आंखों के नीचे की साइड हल्के हाथ से रगड़ें। 10 से 15 मिनट ऐसा करें, और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
कब करें इस्तेमाल
केले के छिलके को चेहरे पर लगाने के कोई साइड इफेक्ट नहीं है, इसलिए आप इस विधि को दिन में दो बार आजमा सकते हैं। लगभग 15 दिन लगातार इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
यदि आप केले के छिलके का इस्तेमाल डार्क सर्कल हटाने के लिए कर रहे हैं तो हाथों को सबसे पहले धो लें। गंदे हाथ आपकी स्किन को नुकसाान पहुंचा सकते हैं।
इसके अलावा संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को एलर्जी का खतरा रहता है, ऐसे में उनके लिए ये बेहद जरूरी है कि वो लोग पहले थोड़ी जगह पर टेस्ट कर लें कि एलर्जी तो नहीं हो रही। अगर कोई दिक्कत नहीं हो रही है तो ये नुस्खा ट्राई करें।