5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा हैक, अमेरिकी सांसद ने कहा- जल्द से जल्द इस मामले की जांच हो

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया कंपनी ने शुक्रवार को 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा हैक होने की बात मानी है। फेसबुक ने कहा कि ‘सिक्योरिटी फीचर्स में खामी के चलते करीब 5 करोड़ यूजर्स का डेटा हैक हो गया है।’ जिसके बाद अमेरिकी सांसद मार्क वॉर्नर ने इस पूरे मामले की जांच किए जाने की मांग की है। वॉर्नर ने मांग की कि ‘सोशल मीडिया यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए फेसबुक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।’ सीनेट साइबर सिक्योरिटी कॉकस के सह-अध्यक्ष मार्क वॉर्नर ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के अकाउंट के साथ समझौता किया गया, जिसकी जल्द से जल्द जांच की जानी चाहिए।’ उन्होंने ये भी कहा कि जांच के बाद जो भी निकलकर सामने आए, उसे सार्वजनिक करना चाहिए ताकि जो भी हुआ, उसके बारे में हम समझ सकें। वॉर्नर ने कहा कि ‘फेसबुक जैसी कंपनियां बिना सुरक्षा उपायों के अमेरिकियों के पर्सनल डेटा को जमा करने में सक्षम हैं।’ फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि ‘हमारे इंजीनियर्स ने कोडिंग की कमी को ठीक कर लिया है, लेकिन अभी हमें ये नहीं पता कि किसी अकाउंट का मिसयूज हुआ है या नहीं।’ फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट ग्वे रोसेन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ‘हमारी जांच अभी शुरू हुई है, लेकिन ये साफ है कि हैकर्स ने फेसबुक कोड की एक कमजोरी का फायदा उठाकर यूजर्स का डेटा लिया है।’ फेसबुक ने बताया कि हैकर्स ने ‘एक्सेस टोकन’ चुराकर यूजर्स के अकाउंट को हैक किया। एक्सेस टोकन एक तरह से डिजिटल-की है, जिनकी मदद से एक डिवाइस में यूजर हमेशा लॉग-इन रहता है। उसे बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड नहीं देना पड़ता। फेसबुक ने बताया कि इस बारे में पता चलने के बाद 9 करोड़ यूजर्स के अकाउंट को रिसेट करेगा, जिस वजह से इन यूजर्स को दोबारा लॉग-इन करना होगा। फिलहाल 5 करोड़ यूजर्स के एक्सेस टोकन को रिसेट कर दिया गया है। इसी साल मार्च में ब्रिटिश पॉलिटिकल फर्म कैंब्रिज एनालिटिका पर 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा चोरी करने का आरोप लगा था। कैंब्रिज एनालिटिका ने इस डेटा का इस्तेमाल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए किया था। जिसके बाद फेसबुक को काफी नुकसान हुआ और इसके लिए कई बार मार्क जकरबर्ग ने माफी मांगी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

facebook data breach us senator demand to take action

Back to top button