5 तरह की होती हैं Banarasi Saree; सबकी है खास पहचान

बनारसी साड़ियां भारतीय संस्कृति और कारीगरी का प्रतीक हैं। ये हर उम्र और मौके के लिए खास हाेती हैं। आजकल ये हल्के फैब्रिक और नए डिजाइन में भी आती हैं। बनारसी साड़ियों के कई प्रकार हैं हर साड़ी की अपनी खास‍ियत है और इसे खास अवसरों पर पहना जा सकता है।

फैशन की दुन‍िया बहुत बड़ी है। आपको यहां एक से एक पहनने ओढ़ने की चीजें म‍िल जाएंगी। लेक‍िन जब बात ट्रेडिशनल फैशन की होती है, तो सबसे पहले बनारसी साड़ी का ही नाम ल‍िया जाता है। ये सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि हमारे इंड‍ियन कल्‍चर, कारीगरी और शाही अंदाज का नमूना पेश करती है। बनारसी साड़ी की खास बात ये है कि ये हर उम्र, हर मौके और हर फैशन स्टाइल के साथ खूबसूरत लगती है।

चाहे कोई शादी-ब्‍याह का मौका हो या कोई फेस्टिव पार्टी, बनारसी साड़ी आपकाे रॉयल लुक देने का काम करती है। आज के समय में जहां लड़कियां मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं, तो वहीं बनारसी साड़ी ने भी खुद को ट्रेंड के हिसाब से ढाल लिया है। हल्के फैब्रिक्स, मिनिमल डिजाइन और न्यू-एज कलर कॉम्बिनेशन के साथ अब ये हर फैशन लवर की पहली पसंद बन गई है। लेक‍िन आपको बता दें क‍ि बनारसी साड़ियां भी कई तरह की होती हैं।

हर एक साड़ी की अपनी कहानी, बनावट और पहचान होती है। आज का हमारा लेख इसी व‍िषय पर है। हम आपकाे बताएंगे क‍ि बनारसी साड़‍ियां क‍ितनी तरह की होती हैं। अगर आप इन्‍हें खरीदने जा रहीं हैं तो आपकाे ये मालूम होना चाह‍िए। साथ ही ये भी बताएंगे क‍ि आप इन्‍हें क‍िन मौकों पर पहन सकती हैं। तो आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से –

बनारसी चिनिया सिल्क
ये एक ऐसी बनारस साड़ी है जो चिनिया नाम के रेशम के धागों से बनाई जाती है। ये बहुत महंगी नहीं आती हैं। इसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है। आपको एक बार बनारस चिनिया सिल्क साड़ी तो जरूर खरीद लेनी चाहिए। इसे आप खास मौकों पर पहन सकती हैं। इससे आपको रॉयल लुक म‍िलेगा।

कॉटन बनारसी
ये पूरी तरह से रेशम से बनाई जाती है। इसे बारीकी से बुना जाता है। इसका कपड़ा भी मजबूत और चमकीला नजर आता है। इसकी खास‍ियत ये होती है क‍ि ये पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं। इसके बॉर्डर और आंचल पर जरी का काम द‍िखता है ज‍िससे इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है।

जूट स‍िल्‍क बनारसी
बनारसी जूट सिल्क साड़ियाें को बनाने में हाई क्‍वाल‍िटी के रेशम का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। ये दूर से ही दि‍खने में खूबसूरत नजर आती है। इसे खास मौकों पर पहना जा सकता है। जब आप इसे पहनकर सभी के सामने आएंगी क‍ि तो हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा।

ऑर्गेंजा बनारसी
इस साड़ी को ट‍िशू बनारसी साड़ी भी कहा जाता है। इसके बनाने में जरी और रेशम दोनाें का इस्‍तेमाल होता है। ये पहनने में ज‍ितनी हल्‍की होती है, उससे कहीं ज्‍यादा ये बेहतरीन लुक देने का काम करती है। शादी-ब्‍याह से लेकर त्‍योहारों पर भी इसे पहना जा सकता है।

शिफॉन बनारसी सिल्क
शिफॉन कपड़े में बनी ये खास बनारसी साड़ी होती है। आप इसे गर्मी में ब‍िना क‍िसी झि‍झक के पहन सकती हैं। आप इसे कभी भी पहन सकती हैं। ये पहनने में कार्फी कंफर्टेबल होती हैं। आपको बता दें क‍ि अगर आपकाे क‍िसी ऑफ‍िस मीट‍िंग या पेरेंट्स टीचर मीट‍िंग में जाना है तो इसे पहना जा सकता है। इससे आपका लुक गजब का लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button