5वीं पास से लेकर 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, कल आवेदन का है आखिरी दिन

BECIL Recruitment 2020: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) में अनेक पदों पर भर्तियां चल रही हैं। बता दें कि डाटा एंट्री ऑपरेटर (लिपिक), MTS (सेमी-स्किल्ड), गार्डनर / माली (अनस्किल्ड), सुपरवाइजर फॉर हाउसकीपिंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 31 जनवरी 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को विज्ञापन लिंक के साथ-साथ आवेदन लिंक भी खबर में आगे की स्लाइड्स में दिए जा रहे हैं। इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।
सैलरी-
-
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (लिपिक) – Rs.19,058 / -, Rs.17,316 (10वीं पास वालों के लिए)
- MTS (अर्ध-कुशल) – Rs.17,316 / –
- गार्डनर / माली (अकुशल) – रु। 15,678 / –
- हाउसकीपिंग के लिए पर्यवेक्षक (कुशल) – Rs.19,058 / – प्रति माह
- चालक (कुशल) – 19,058 / – प्रति माह
महत्वपूर्ण तारीख
डाटा एंट्री ऑपरेटर (लिपिक) – 3 पद
एमटीएस (अर्ध-कुशल) – 5 पद
गार्डनर / माली (अकुशल) – 1 पद
हाउसकीपिंग के लिए पर्यवेक्षक (कुशल) – 1 पद
चालक (कुशल) – 2 पद