सिर्फ 3,999 रुपये में 4G फोन, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ और भी बहुत कुछ…जानिए फीचर्स

जियो की लॉन्चिंग के बाद से ही 4जी स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां भी लगातार एक से बढ़कर एक नए और सस्ते 4जी फोन पेश कर रही हैं। हर सप्ताह कोई-ना-कोई सस्ता 4जी फोन बाजार में आ रहा है। इसी कड़ी में एक और सस्ता 4जी लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत सिर्फ 3,999 रुपये है। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।सिर्फ 3,999 रुपये में 4G फोन, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ और भी बहुत कुछ...जानिए फीचर्स
 

Jivi Revolution TnT3 के फीचर्स

 
घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी Jivi मोबाइल्स ने बुधवार को भारत में अपना नया 4जी फोन Revolution TnT3 पेश किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें टच भी है और टाइपिंग के लिए बटन भी हैं। ठीक उसी तरह जैसा कि हाल ही में लॉन्च हुए ब्लैकबेरी कीवन में है।

ये भी पढ़ें: महज 4,999 रु. में Redmi 5A आज की सेल, ऐसे करें 100% हो सकती है बुकिंग

Jivi Revolution TnT3 की स्पेसिफिकेशन

इंटेक्स क्लाउड स्कैन एफपी 5 इंच (480 x 854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 196 पीपीआई है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी7731 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली 400 एमपी है। इसमें 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

क्लाउड स्कैन एफपी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने का काम करेगी 2450 एमएएच की बैटरी। जिसके 5 घंटे तक का टॉक टाइम और 110 घंटे तक स्टैंयबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 146.4×73.0×9.65 मिलीमीटर और वज़न 153.8 ग्राम है।

बात करें कैमरे की तो इंटेक्स ने अपने इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। जबकि फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल है। कनेक्टिविटी के लिए क्लाउड स्कैन एफपी में 3 जी के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं।

पिछले हफ्ते ही इंटेक्स ने 4,990 रुपये में फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन इंटेक्स एक्वा एस2 को लॉन्च किया था। इंटेक्स एक्वा एस2 में 5 इंच (480×584 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 196 पीपीआई है। फोन में स्प्रेडट्रम एससी7731सी क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-400एमपी है। फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। 

इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड नूगट 7.0, 4 इंच की WVGA डिस्प्ले, साथ में कीपैड भी है। इसके अलावा फोन में 1.3GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB स्टोरेज मिलेगी जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन में LED फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2300mAh की बैटरी है और इसकी कीमत 3,999 रुपये है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button