इंदौर में 496 क्रिटिकल मतदान केंद्र, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए नियुक्त होंगे केंद्र सरकार के कर्मचारी

भारत निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने अधिकांश जगह वेबकास्टिंग या सीसीटीव्ही कैमरों से नजर रखने का कहा है। इसके अलावा शहर के क्रिटिकल बूथ पर माइक्रो आब्जर्बर भी तैनात करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक इंदौर में कुल 496 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं।

केंद्र की हर जानकारी अधिकारियों को देगा आब्जर्बर
निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि गैर सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) उपायों में एक के रूप में माइक्रो आब्जर्बर को भी मतदान के दिन महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक माइक्रो आब्जर्बर क्रिटिकल बूथों पर मतदान के दिन की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेगा। उनका कार्य यह देखना है कि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र रीति से चले तथा मतदान प्रक्रिया दूषित न हो। निर्वाचन आयोग के मुताबिक माइक्रो आब्जर्बर मतदान के दिन निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के निरंतर सम्पर्क में रहेंगे तथा मतदान को प्रभावित करने सकने वाली प्रत्येक गतिविधि की सूचना सीधे मोबाइल फोन या वायरलेस या संचार के अन्य किसी साधन से सामान्य प्रेक्षक को देंगे। मतदान समाप्ति के बाद माइक्रो आब्जर्बर निर्धारित प्रारूप में अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सामान्य प्रेक्षकों को ही सौपेंगे।

केंद्र सरकार के कर्मचारी बनेंगे आब्जर्बर
भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि माइक्रो आब्जर्बर केंद्र शासन के या केंद्र शासन के उपक्रमों के कर्मचारियों को बनाया जा सकेगा। ये कर्मचारी ग्रुप सी से निम्न नहीं होंगे। ऐसे कर्मचारी माइक्रो आब्जर्बर के रूप में अपने निवास के जिले में मतदान केंद्रों पर नियुक्त किये जा सकेंगे। ऐसी स्थिति में जहाँ जिले में माइक्रो आब्जर्बर के रूप में नियुक्त करने के लिये पर्याप्त संख्या में केंद्र शासन अथवा केन्द्र शासन के उपक्रमों के कर्मचारी उपलब्ध नहीं हैं, वहां पड़ोसी जिलों में पदस्थ भारत सरकार या केंद्रीय उपक्रमों के कर्मचारियों को माइक्रो आब्जर्बर बनाया जा सकेगा।

मतदान के दिन 90 मिनट पहले पहुंचेंगे आब्जर्बर
निर्वाचन आयोग के मुताबिक माइक्रो आब्जर्बर को मतदान सबंधी नियमों एवं प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें प्रेक्षण के कार्य जो उनसे अपेक्षित हैं तथा रिपोर्ट जो उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाना अपेक्षित है उसके तरीके के बारे में भी प्रशिक्षित किया जायेगा। आयोग ने कहा है कि माइक्रो आब्जर्बर को मतदान के दिन 90 मिनट पहले मतदान केंद्रों पर पहुंचना होगा। माइक्रो आब्जर्बर मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारियों, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं तथा मॉक पोल से लेकर वास्तविक मतदान शुरू होने एवं मतदान खत्म होने तक की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। वे मतदान के दिन निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक से लगातार संपर्क में रहेंगे और सीधे उन्हें ही अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक क्रिटिकल बूथों पर माइक्रो आब्जर्बर की तैनाती में यह ध्यान में रखना होगा कि जिस निर्वाचन क्षेत्र के निवासी हैं, उन्हें उसकी बजाय दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किया जाए। मतदान कर्मियों की तरह माइक्रो आब्जर्बर की मतदान केंद्र पर तैनाती भी रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया से होगी। उन्हें भी डाकमत पत्र अथवा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट से मतदान की सुविधा दी जाएगी।

जिले में कुल 2677 मतदान केंद्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के अनुसार इंदौर जिले में क्रिटिकल मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। सेक्टर अधिकारियों ने प्रत्येक ऐसे मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लिया है। निरीक्षण टीप निर्वाचन आयोग को निर्धारित प्रपत्र में भेजी जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 2677 मतदान केंद्र हैं, जिनमें क्रिटिकल केन्द्रों की संख्या 496 है।

किस विधानसभा में कितने क्रिटिकल मतदान केंद्र
इंदौर-1 में कुल मतदान केन्द्र 330 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 36 हैं।
इंदौर-2 में कुल मतदान केन्द्र 314 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 34 हैं।
इंदौर-3 में कुल मतदान केन्द्र 194 तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्र 48 हैं।
इंदौर-4 में कुल मतदान केन्द्र 215 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 66 हैं।
इंदौर-5 में कुल मतदान केन्द्र 391 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 62 हैं।
डॉ अम्बेडकर नगर महू में कुल मतदान केन्द्र 280 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 60 हैं।
राऊ में कुल मतदान केन्द्र 344 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 62 हैं।
सांवेर में कुल मतदान केन्द्र 324 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 48 हैं।
देपालपुर में कुल मतदान केन्द्र 285 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र की संख्या 80 हैं।

Back to top button