जियो की 4G ‘क्रांति’ के बीच मार्क जुकरबर्ग ने दी, बड़ी ख़बर

जियो ने 4G ‘क्रांति’ ला रखी है, लेकिन आज भी ऐसे लोग हैं जो हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते। इस बात का अंदाजा पिछले साल लॉन्च हुए फेसबुक के लाइट वर्जन से लगाया जा सकता है। जियो की 4G 'क्रांति' के बीच मार्क जुकरबर्ग ने दी, बड़ी ख़बर

मार्क जुकरबर्ग ने जानकारी दी है कि फेसबुक के लाइट वर्जन यूजर्स की संख्या 200 मिलियन यानि 20 करोड़ से भी पार कर गई है। यह उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया था, जिनके पास 3G या 4G इंटरनेट नहीं है। बल्कि 2G इस्तेमाल करते हैं। 

 वहीं, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि बहुत जल्द लाइट वर्जन दुनिया के और भी कई देशों में उपलब्ध करवाया जाएगा। यह एप सिर्फ 430KB का है और जल्दी डाउनलोड हो जाता है। इसमें पुश नोटिफिकेशन्स, ऐड्स और मेसेजिंग की सुविधा उपलब्ध है।

Back to top button