प्लाइट में बैठी 48 साल की महिला सीट पर ही करने लगी शर्मनाक काम, हुई गिरफ्तार

वैसे तो प्लेन में यात्रा कर रहे लोगों को तस्करी या अन्य कारणों से अरेस्ट करते हैं लेकिन अमेरिका में एक कपल को ऐसे कारण के लिए अरेस्ट किया गया, जो बेहद शर्मनाक था।
48 साल के एक महिला अपने से 20 साल छोटे व्यक्ति के साथ लॉस एंजेल्स से डेट्राइट के बीच डेल्टा फ्लाइट से जर्नी कर रही थी।
एक मीटिंग के बाद महिला, टॉयलेट के बजाय प्लेन की सीट पर ओरल सेक्स करने लगी। डेट्राइट एयरपोर्ट पर दोनों को इस काम के लिए अरेस्ट कर लिया गया।
इसे भी पढ़े: न्यूयॉर्क में मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना का हुआ निधन
वहां अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के अधिकारी पहुंचे तो वह इस बात के लिए परेशान हो गए कि क्राइम तो हवा में हुआ है तो ये किस स्टेट के कानून के अंतर्गत आएगा।