जोधपुर: डांगियावास बाईपास के पास ट्रक में अचानक लगी आग, दूर-दूर तक दिखा धुआं

आग लगने के दौरान ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया। उसने जलते हुए ट्रक को तेजी से रहवासी इलाके से दूर ले जाकर सड़क किनारे रोक दिया। यदि ट्रक आबादी वाले क्षेत्र में रुकता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जोधपुर के डांगियावास बाईपास पर पाबूपुरा के नजदीक एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उठता हुआ धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक में परचून का सामान भरा हुआ था, जो आग की लपटों में जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, ट्रक को भारी नुकसान हुआ है।

ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
आग लगने के दौरान ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया। उसने जलते हुए ट्रक को तेजी से रहवासी इलाके से दूर ले जाकर सड़क किनारे रोक दिया। यदि ट्रक आबादी वाले क्षेत्र में रुकता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। चालक की इस बहादुरी की स्थानीय लोगों ने जमकर तारीफ की।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आग का सही कारण विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।घटना के बाद सड़क पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, लेकिन पुलिस ने व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाल लिया।

Back to top button