
देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 4,510 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5,640 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 46,216 हो गई है। देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1.33 प्रतिशत है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट1.80% दर्ज की गई।
देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 3 लाख 39 हजार 994 (3,39,994) कोरोना टेस्ट किए गए। भारत में अब तक कुल 89.23 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं