अगर आपको भी चाहिए, 45 साल की उम्र में 5 लाख सैलरी, तो जरुर करें ये छोटा सा काम

नई दिल्‍ली। अगर आप 45 साल की उम्र में बिना काम किए लग्‍जरी लाइफ जीना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अभी से निवेश शुरू करना होगा। आप नियमित तौर पर निवेश के जरिए 45 साल की उम्र में इतना बड़ा फंड बना सकते हैं जिससे आपको हर माह 5 लाख रुपए की इनकम हो। ऐसे में आपके पास काम करने की मजबूरी नहीं होगी और अपनी ज्‍वाइस के हिसाब से कोई भी ऐसा काम कर सकते हैं जिससे आपको संतुष्टि मिले। ऐसा करते हुए आपको अपने खर्च का इंतजाम करने की चिंता नहीं रहेगी।  अगर आपको भी चाहिए, 45 साल की उम्र में लिमने लगेगी 5 लाख सैलरी, तो जरुर करें ये छोटा सा काम
25 साल की उम्र में शुरू करना होगा निवेश 
आजकल लोग आम तौर पर 25 साल की उम्र में प्रोफेशनल कैरियर शुरू कर देते हैं । कई सेक्‍टर में तो इससे कम उम्र में भी कैरियर शुरू हो जाता है। ऐसे में आआपको 25 साल की उम्र में 10,000 रुपए मंथली सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान में निवेश शुरू करना होगा। इसके बाद आपको हर साल एसआईपी में अपना निवेश 20 फीसदी बढ़ाना होगा। हर साल  निवेश बढ़ाने का फायदा यह होगा कि कम समय में आपका फंड तेजी से बढ़ेगा। यह काम आपको अगले 20 साल तक करना होगा। अगर आपको निवेश पर सालाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 20 साल के बाद आपका कुल फंड लगभग 6 करोड़ रुपए का हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: जानिए iPhone और एंड्रॉयड फोन में इंस्टाग्राम और फेसबुक के वीडियो कैसे करें डाउनलोड?

मंथली एसआआईपी 10,000 रुपए
निवेश में सालाना इजाफा 20%
अनुमानित रिटर्न 15%
निवेश की अवधि 20  साल
कुल फंड 6,17,85,610
सोर्स-बैंकबाजारडॉटकॉम

ये भी पढ़ें: इंटरव्यू में जब लड़की से पूछा गया तुमने सलवार के नीचे क्या पहना है? मिला करारा जवाब

होगी 5 लाख की मंथली इनकम 
अगर आपके पास 6 करोड़ रुपए का फंड है तो आप इस फंड को म्‍युचुअल फंड स्‍क्‍ीमों में निवेश कर सकते हैं। इन स्‍क्‍ीमों में आपको सालाना 10 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। ऐसे में आप सालाना 60 लाख रुपए रिटर्न पा सकते हैं। इस तरह से आपकी मंथली इनकम 5 लाख रुपए की हो जाएगी। वो भी बिना कोई काम किए हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button