भारत में कोरोना संक्रमण के शिकार 42,298 लोग ठीक हो चुके: लव अग्रवाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि यह काफी संतोषजनक है कि देश में अबतक कोरोना संक्रमण के शिकार 42,298 लोग ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केसों की संख्या 61,149 है.
दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हमारी स्थिति काफी अच्छी है जबकि जनसंख्या के मामले में हम उनसे कहीं अधिक हैं. 15 देशों में भारत के मुकाबले 83 फीसदी मौतें ज्यादा हो रही हैं. अच्छी बात यह है कि भारत में मृत्यु दर काफी कम है.
हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 226 हो गई है. अब तक 131 लोगों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जिले में कोरोना के 95 एक्टिव केस हैं.
राजस्थान में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोपहर 2 बजे जारी अपडेट के मुताबिक, डुंगरपुर में 11, अजमेर में 3, चित्तौड़गढ़ में 7, जयपुर में 2, जालौर में 11, जोधपुर में 10, सीकर में 1 केस सामने आए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 5952 हो गई है.
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ कर 11088 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 534 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों में 442 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5192 हो गई है. वहीं, कोरोना से अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है.