प्रयागराज महाकुंभ के दौरान फरवरी में 42 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

प्रयागराज कुंभ के दौरान फरवरी में भी यात्रा पर संकट रहेगा। मुरादाबाद रेल मंडल के बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग, प्री इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के बीच 19 फरवरी तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान बरेली होते हुए गुजरने वाली 42 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया गया है। छह ट्रेनों को मार्ग बदलकर और छह अन्य को देरी से चलाया जाएगा।

कोहरे के कारण एक दिसंबर से 28 फरवरी तक बरेली होते हुए गुजरने वाली 18 ट्रेनें पहले से निरस्त चल रही हैं। ऐसे में बाकी ट्रेनों पर दबाव बढ़ा हुआ है। अब तक बरेली होते हुए महाकुंभ विशेष ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी नहीं की गई है। ऐसे में 42 ट्रेनों को निरस्त और सात का मार्ग परिवर्तन किए जाने के कारण यात्रा पर संकट बढ़ जाएगा।

जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें सीट बुक कराने वाले यात्रियों को रेलवे यात्रा तिथि से पहले रिफंड कर देगा। रिफंड मिलने के बाद ऐसे लोगों की समस्या बढ़ जाएगी जिनको कन्फर्म टिकट मिल गया था। अब उनको फिर से कन्फर्म टिकट के लिए जद्दोजहद करनी होगी।

इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग
12203-04 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ नौ से 17 फरवरी तक गोरखपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 12557-58 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 15 से 18 फरवरी तक गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 14241-42 नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ, कानपुर, खुर्जा, हापुड़ के रास्ते चलाई जाएगी।

इनको किया निरस्त
22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस सात से 19 फरवरी, 22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस, 14235-36 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, 15128-27 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15011-12 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 14 से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
15119-20 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस 14 से 17 फरवरी, 15624-23 कामाख्या एक्सप्रेस 14 व 18 फरवरी, 13005-06 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 12 से 18 फरवरी, 12355-56 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 15 व 16 फरवरी, 22355-56 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 17 व 18 फरवरी को निरस्त रहेगी।
20939-40 साबरमती एक्सप्रेस को 18 व 19 फरवरी, 13307-08 गंगा सतलुज एक्सप्रेस को 12 से 18 फरवरी, 12469-70 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी सुपरफास्ट को 31 दिसंबर से 19 फरवरी, 22445-46 कानपुर-अमृतसर साप्ताहिक को 30 दिसंबर से 18 फरवरी तक के लिए निरस्त किया गया है।
14004-03 मालदा टाउन एक्सप्रेस 13 से 18 फरवरी, 22541-42 वाराणसी-आनंद विहार गरीब रथ 16 व 17 फरवरी, 15002-01 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 15 व 17 फरवरी, 15005-06 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 15 व 18 फरवरी को निरस्त रहेगी।
13019-20 बाघ एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी, 12231-32 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी, 15715-16 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस 14 से 20 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है।

देरी से चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 18 फरवरी को तीन घंटे, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस 90 मिनट देरी से चलाई जाएगी। 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 से 17 फरवरी तक तीन घंटे देरी से चलाई जाएगी। 13151-52 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18 फरवरी को 30 मिनट, 15623 कामाख्या एक्सप्रेस 11 फरवरी को 30 मिनट देरी से चलाई जाएगी।

मथुरा कैंट से जंक्शन के बीच निरस्त रहेगी टनकपुर-मथुरा विशेष ट्रेन
टनकपुर-मथुरा विशेष ट्रेन विस्तार की अवधि में मथुरा कैंट से मथुरा जंक्शन के बीच निरस्त रहेगी। 05062-63 टनकपुर-मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष ट्रेन का बृहस्पतिवार को ही 31 मार्च 2025 तक के लिए विस्तार किया है। विस्तार अवधि के दौरान यह ट्रेन टनकपुर से मथुरा जंक्शन के स्थान पर मथुरा कैंट तक ही चलाई जाएगी।

Back to top button