यूपी के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की 8 सीटों पर आज मतदान जारी है। आज 91 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है और मतदाता उन्हें अपना मतदान देकर उनकी किस्मत का फैसला करेंगे। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने चौथे चरण के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के स्टार प्रचारक चौथे चरण के लिए जनसभाएं और रैलियां कर वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे।

कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी के बड़े और दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है। प्रचारकों की लिस्ट में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, इमरान प्रतापगढ़ी, जफर अली नकवी, रवि वर्मा, इमरान किदवई, अविनाश पांडे, बी.पी. सिंह, अजय राय, धीरज गुर्जर, आराधना मिश्रा मोना, नीलांशु चतुर्वेदी, सलमान खुर्शीद, तौकीर आलम, अशोक गहलोत, नकुल दुबे, प्रमोद तिवारी, हाजी इकराम, सचिन पायलट, राजेश लिलोठिया, निर्मल खत्री, सुप्रिया श्रीनेत, राज बब्बर, हरेंद्र अग्रवाल, पी.एल. पुनिया, अफरोज अली खान, अजय कुमार लल्लू, दीपक सिंह, दीपेन्द्र सिंह हुडडा, इमरान मसूद, प्रदीप माथुर, नदीम जावेद विवेक बंसल, राजकुमार रावत, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, योगेश दीक्षित, संजय कपूर, शरद मिश्रा शामिल है।

लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभाएं कर रहे है। इसी क्रम में वह आज उत्तर प्रदेश के बरेली में अपने चुनावी दौरे पर रहेंगे। यहां पर रोड शो करेंगे और जनता से संवाद करेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। वहीं, यातायात व्यवस्था के मद्देनजर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है।

Back to top button