चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां जम्मू पहुंचीं

विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियां जम्मू पहुंचना शुरू हो गई हैं। रविवार को सुबह रेलवे स्टेशन जम्मू पर सीआईएसएफ की दो कंपनियों का जिला पुलिस ने हार पहनाकर स्वागत किया। शाम तक विभिन्न सुरक्षाबलों की करीब 40 कंपनियां पहुंच चुकी थीं। इनमें आईटीबीपी, सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी शामिल हैं। जम्मू पहुंचने के बाद विशेष वाहनों से कंपनियों को कश्मीर के लिए रवाना कर दिया गया। एसआरटीसी की बसों और ट्रकों में इन्हें भेजा गया।

जानकारी के अनुसार चुनाव में करीब एक हजार कंपनियां तैनाती की जानी हैं। इनमें से 500 कंपनियां पहले से जम्मू कश्मीर में मौजूद हैं, जबकि 500 से 600 कंपनियां अतिरिक्त मंगवाई गई हैं। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होना है। कश्मीर में 24 सीटों के लिए पहले चरण में मतदान होना है। इन सीटों के लिए करीब 35 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी।

वहीं, राजोरी-पुंछ, रियासी, कठुआ, उधमपुर और डोडा में भी सुरक्षाबलों की तैनाती शुरू कर दी गई है। संवेदनशील और आतंकवाद ग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा रहा है, ताकि चुनाव से पहले ही एक सुरक्षित माहौल बनाया जा सके। इन इलाकों में 9 जून के बाद से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं।

इन हमलों में न सिर्फ सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया, बल्कि आम नागरिकों और पर्यटकों पर भी हमले किए गए हैं। ऐसे में आशंका है कि आतंकी चुनाव में खलल डालने के लिए उम्मीदवारों को निशाना बना सकते हैं या फिर आम नागरिकों पर हमला कर उन्हें डरा धमका सकते हैं।

Back to top button