4 बातें जो बॉक्स ऑफिस पर कपिल की फिरंगी को पहुंचाएंगी फायदा, दांव पर लगी ये चीजें

एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा और इशिता दत्त स्टारर ‘फिरंगी’ रिलीज के लिए तैयार है. ‘किस किस को प्यार करूं’ के बाद ये कपिल की ये दूसरी फिल्म है. माना जा रहा है कि करियर के लिहाज से ये महत्वपूर्ण फिल्म है. अपने दूसरे फिल्मी प्रोजेक्ट के दौरान कपिल को बहुत सारे उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा है. सुनील ग्रोवर जैसे पुराने साथियों के साथ विवाद सामने आए, दोस्ती टूटी और जिस जोड़ी को एंटरटेन के लिए जाना जाता था, उसके रास्ते अलग-अलग हो गए. जिस शो ने कपिल को देशभर में लोकप्रिय बनाया- बीमारियों, विवाद की वजह से चैनल को उसे बंद करने का फैसला लेना पड़ा.4 बातें जो बॉक्स ऑफिस पर कपिल की फिरंगी को पहुंचाएंगी फायदा, दांव पर लगी चीजें

फिरंगी के साथ दांव पर हैं दो चीजें –

#1. एक्टिंग करियर

फिरंगी की सफलता बतौर एक्टर कपिल के करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें कोई शक नहीं कि कपिल की अपनी लोकप्रियता है, लेकिन बॉक्स ऑफिस ही तय करेगा कि उनके प्रशंसकों ने उन्हें टीवी के अलावा फिल्म के लिए कितना पसंद किया? हालांकि अपनी पहली फिल्म में उन्होंने इसे जमकर भुनाया था. ‘किस किस को प्यार करूं’ 2015 में आई उनकी पहली फिल्म थी जो महज 8.5 करोड़ में बनी थी. ट्रेड पंडितों के मुताबिक इसने पहले हफ्ते में ही 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में ऐसा कुछ अलग नहीं था. माना गया कि कपिल की इमेज का फायदा फ़िल्म के बिजनेस को मिला.

#2. मेकर्स का भरोसा

करीब दो साल बाद ‘फिरंगी’ की वजह से कपिल कसौटी पर हैं. एक अभिनेता के तौर पर भले ही कपिल ने पहली फिल्म से जोरदार व्यावसायिक सफलता अर्जित की, लेकिन बॉलीवुड ने उनकी सफलता को उस अंदाज में नहीं लिया. आमतौर पर जैसा दूसरे अभिनेताओं की सफल फिल्मों के बाद देखा जाता है. उन्हें बड़े बैनर्स की पिक्चरें ऑफर नहीं हुईं. जब पहली फिल्म हिट होने पर भी इंडस्ट्री ने उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं दिया तो फ्लॉप उनके फ़िल्मी करियर कितना खराब साबित हो सकती है, इसे समझना ज्यादा मुश्किल नहीं .

इन 4 वजहों से हिट साबित होगी कपिल की फिल्म

 #1. कपिल का देसी अंदाज

कपिल के बारे में माना जाता है कि उन्होंने देशभर को खुलकर हंसना सिखाया. यह काफी हद तक सही है जो कपिल के शो कॉमेडी नाइट्स और द कपिल शर्मा शो की लोकप्रियता से समझी जा सकती है. कपिल की इस लोकप्रियता के पीछे उनकी कमाल की हाजिरजवाबी और देसी कॉमिक अंदाज है. उनके ज्यादातर जोक्स देखें तो मालूम पड़ता है कि ये ग्रामीण और छोटे शहरों की रोजमर्रा के जीवन से लिए गए हैं.

 #2. कपिल की फैन फ़ॉलोइंग

कपिल के ऑडियंस में ज्यादातर मिडिल क्लास के लोग हैं. कपिल रोजमर्रा की जिंदगी से जोक्स निकालकर लाते थे, जो सीधे तौर पर ऑडियंस के साथ जुड़ता था. ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी निम्न मध्यवर्गीय समाज में उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है. सबसे अहम बात युवाओं में भी कपिल का गहरा प्रभाव है. इसका सबूत इंटरनेट पर उनके शो से जुड़े वीडियोज हैं जिनके व्यूज लाखों करोड़ों में हैं. आज भी युवा यूट्यूब पर कपिल के शोज की फुटेज देखकर मनोरंजन करता है. प्रशंसक एक लंबे समय बाद कपिल को देखना जरूर पसंद करेंगे.

#3. पूरा वीकेंड खाली होना

कपिल शर्मा की फिरंगी शुक्रवार 1 दिसंबर के दिन रिलीज हो रही है. पहले इस तारीख को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती रिलीज होने वाली थी. पद्मावती बड़ी फिल्म थी इस वजह से कई निर्माता-निर्देशकों ने उसके आस-पास की डेट पर अपनी फिल्मों को रिलीज करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. विवादों में फंसने के बाद पद्मावती की तय रिलीज रुक गई. फिरंगी पहले 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी अब पद्मावती की डेट पर आएगी. वैसे शुक्रवार को सनी लियोनी-अरबाज खान स्टारर फिल्म ‘तेरा इंतजार’ भी रिलीज हो रही है. लेकिन देखा जाए तो यह वैसी फिल्म नहीं है जो कपिल को बॉक्स ऑफिस पर चुनौती दे सके.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: कुमार विश्वास ने कहा- खत्म हो जाएगी AAP, वायरल हुआ ऑडियो

#4. कपिल की बेबाकी

गुत्थी से झगड़ा और शराब की लत के कारण कपिल शर्मा की इमेज निगेटिव बनी. हालांकि, करीब तीन महीने के बाद जब कपिल शर्मा मीडिया के सामने आए तो उन्होंने पहली ही मुलाकात में सच को स्वीकारा. उन्होंने न सिर्फ सच स्वीकारा बल्कि शराब की लत और अवसाद के बारे में भी बात की. मीडिया को उन्होंने सफाई दी कि कैसे वे शराब के आदी हो गए थे. लत के कारण अवसाद में चले गए थे और लोगों से दूर हो गए थे. ऑफिस के कमरे में लगातार बंद रहने जैसी बात का उजागर उन्होंने दिखाने की कोशिश की कहीं न कहीं वे परेशान थे. उन्होंने अपनी इस बेबाकी से मीडिया में चल रही कई अफवाहों को भी किनारे लगा दिया. आजकल ऐसा दौर है कि लोग कलाकार के मुंह से सीध उसकी समस्या सुनना पसंद करते हैं और उससे हमदर्दी भी जताते हैं. कपिल की इस बेबाकी से प्रशासकों के बीच उनकी छवि और मजबूत हुई है. इसका फायदा फिरंगी को मिलने की उम्मीद है.

Back to top button