4 साल की बच्ची के पेट में था दर्द, ऑपरेशन के लिए खोला पेट, अंदर का नज़ारा देख सन्न रह गए डॉक्टर

घर में अलग बच्चे होते हैं, तो उन्हें कुछ न कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आती ही रहती हैं. हालांकि दवा लेने के बाद वो तुरंत ठीक भी हो जाते हैं. कई बार जब मामला खुद से कंट्रोल में नहीं आता है, तो माता-पिता उन्हें अस्पताल तक भी ले जाते हैं. ऐसी ही एक छोटी सी बच्ची को उसके पैरेंट्स तब अस्पताल लेकर पहुंचे, जब उसके पेट में तेज़ दर्द हो रहा था. हालांकि उन्हें इसकी वजह जब पता चली तो वे सन्न रह गए.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जब उसकी सर्जरी की तैयारी हो गई, तो डॉक्टरों को बच्ची के पेट के अंदर कुछ ऐसा दिखा कि वो हैरान रह गए. बच्ची का नाम उजागर नहीं किया गया है लेकिन वो नेपाल की रहने वाली है और उसके माता-पिता के मुताबिक बच्ची को उल्टी जैसी लगती रहती थी और उसे भूख बिल्कुल नहीं लगती थी. उसका पेट भरा रहता था और हर वक्त अजीब सा महसूस होता रहता था.

पेट में से निकली अजीबोगरीब चीज़
बच्ची के माता-पिता ने बताया कि बच्ची को अस्पताल ले जाने से दो हफ्ते पहले उन्होंने देखा कि बच्चे के सिर पर बाल भी बहुत कम और पतले हो गए हैं. उसे उल्टी आ रही थी और पेट में तेज़ दर्द हो रहा था. काफी दिनों से वो खाना भी बहुत कम खा रही थी. Institute of Medicine at Tribhuvan University in Kathmandu के डॉक्टरों ने बच्ची का ऑपरेशन किया, तो उन्हें उसके पेट में बालों का एक बड़ा सा गुच्छा दिखा, जिसमें पीछे पूंछ जैसी भी लगी हुई थी. वे पेट में बालों का गुच्छा देखकर दंग रह गए. परिवार ने बताया कि उन्होंने कभी-कभी बच्चे को अपने ही बालों को खाते हुए देखा था.

आखिर क्या है ये बीमारी?
ऐसा पहला केस नहीं है, पिछले साल भी यूनाइटेड किंगडम में एक बच्ची के पेट से भी ऐसा ही बालों का गुच्छा मिला था. इस तरह की मेडिकल कंडीशन को रैपुंजल सिंड्रोम कहते हैं. इसे रैंपुजल कैरेक्टर के नाम पर रखा गया है, जिसके बाल काफी लंबे माने जाते हैं. ऐसी कंडीशन में बच्चे अपने ही बालों को खाने लगते हैं. ये बाल पेट में बॉल की तरह बनते जाते हैं और उनके पेट को पूरी तरह भर देते हैं. ऐसे में भूख मरने और उल्टी से इसके लक्षण दिखते हैं और आखिरकार सर्जरी से ये बाल निकाले जाते हैं.

Back to top button