महायोगी गोरखनाथ विवि के 4 कैडेट्स रिपब्लिक डे कैंप में चयनित
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के 102 यूपी बटालियन के चार एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर सागर जायसवाल, सार्जेंट खुशी गुप्ता, कैडेट कृष्णा त्रिपाठी और आशुतोष मणि त्रिपाठी का चयन रिपब्लिक डे कैंप, प्रथम चरण के लिए हुआ है।
इन कैडेट्स के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह, कर्नल वीके शर्मा, एनसीसी अधिकारी डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बधाई दी है।
कुलपति ने बताया कि सीनियर अंडर आफिसर सागर जायसवाल और सार्जेंट खुशी गुप्ता कृषि संकाय के और कैडेट्स आशुतोष मणि त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के विद्यार्थी हैं। ये चारो कैडेट्स 30 सितंबर से 9 अक्तूबर तक 48 बटालियन एनसीसी द्वारा गोंडा में आयोजित शिविर में प्रतिभाग करेंगे।
एनसीसी अधिकारी डॉ. संदीप ने बताया कि बटालियन द्वारा 37 कॉलेज के मध्य हुए कड़े चयन में 356 कैडेट्स के बीच ड्रिल, सांस्कृतिक प्रस्तुति और अन्य प्रतियोगिताओं से मात्र 15 कैडेट्स का चयन किया गया है, इनमें से चार कैडेट्स महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के हैं।