4 फिल्मों के बाद फ्लॉप हुआ ये एक्टर, शादीशुदा होकर भी इस एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम

बॉलीवुड में करियर बनाने के चाह में कश्मीर से एक हैंडसम हंक मुंबई आया । काफी स्ट्रगल के बाद दो-चार फिल्मों में काम भी मिला लेकिन वो मुकाम हासिल नहीं कर पाया जिसका उसने सपना देखा था । ये एक्टर हैं मोहम्मद इकबाल खान। इकबाल खान फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित करने में नाकाम रहे । 

इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया । इकबाल आज अपना 39वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं । इस खास मौके पर आपको उनके करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक से रू-ब-रू करवाते हैं । इकबाल कश्मीर के रहने वाले हैं । कश्मीर से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की ।
इसके बाद वो अपने एक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गए । इकबाल ने फिल्मों में एंट्री ली थी 2002 में आई फिल्म ‘कुछ दिल ने कहा’ से । इसके बाद उन्होंने कुल तीन और फिल्में की जिनमें 2003 में आई ‘फनटूश’, 2005 में आई ‘बुलेट एक धमाका’ और 2014 में आई फिल्म ‘अनफॉर्गेटेबल’ शामिल है।
इकबाल की ये चारों फिल्में फ्लॉप रहीं जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना भी बंद हो गया । मुंबई आकर खाली बैठने से अच्छा था कि टीवी का रुख कर लिया जाए । इकबाल ने अब टीवी में करियर बनाने की ठानी । साल 2005 में इकबाल ने ‘कैसा ये प्यार है’ से टीवी में एंट्री की ।
उनका ये सीरियल काफी सफल हुआ । इसके बाद उन्होंने लगातार 19 सीरियल में काम किया । उन्होंने 2018 में आए धारावाहिक जज़्बात में काम किया था, जिसके बाद वे किसी सीरियल में नजर नहीं आए । इकबाल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने स्नेहा छाबड़ा से शादी की थी ।
स्नेहा और इकबाल की मुलाकात एक वीडियो एलबम की शूटिंग के दौरन हुई थी। बता दें कि शादीशुदा एक्टर इकबाल का नाम उनकी को-एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के साथ जुड़ चुका है लेकिन अंत में दोनों ने साफ कर दिया था कि उनके बीच सिर्फ दोस्ती है ।