38 विद्यालयों के परिसरों में संचालित प्राथमिक विद्यालयों का आपस में कर दिया संविलयन

स्थानीय विकास क्षेत्र में एक ही परिसर में संचालित 38 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अब एक में कर दिया गया है। उसे कंपोजिट विद्यालय बना दिया गया है।
वरिष्ठ सह समन्वयक रवि तिवारी ने बताया कि अब ये कंपोजिट स्कूलों के रूप में जाने जायेंगे। एबीआरसी के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा बाजार द्वितीय, तिलका, पूरेबहोरी, अशोकपुर, रामापुर, दुबहाबाजार बाजार, कटुवानाला, अहियाचेत, सिसैया, खेमपुर, देवापसिया, बैरमपुर, परसौना, मंगुरही, लछिमनपुर सहित 38 विद्यालयों के परिसरों में संचालित प्राथमिक विद्यालयों का आपस में संविलयन कर दिया गया है। अब यहां एक ही परिसर में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं एक ही प्रधान अध्यापक के नेतृत्व में चलेंगी। संविलयन के बाद स्कूलों में एक कार्यालय होगा। सभी छात्रों के लिए एक ही किचेन में भोजन पकाकर छात्रों को परोसा जायेगा।
खंड शिक्षाधिकारी जैनेंद्र गुप्ता ने बताया कि इसमें शामिल सभी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कहा गया है कि अतिशीघ्र चार्ज कंपोजिट विद्यालय के हेडमास्टर को सौंप दें, जिससे इन स्कूलों को नए यूडायस कोड आवंटित किया जा सके। अन्यथा की दशा में संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।





