38 करोड़ की नाव पर चढ़ी 30 हसीनाएं, नाचने-गाने में डूबी कश्ती, फिर भी नहीं पड़ा फर्क

लोग कई बार अनजाने में ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिसे जानकर हैरानी होती है, पर बहुत से लोग तो जानबूझकर गलतियां करते हैं, तब हैरानी से ज्यादा गुस्सा आता है कि लोग इतने बेवकूफ कैसे हो सकते हैं! ऐसी ही गलती कुछ लड़कियों ने की जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी और गुस्सा भी आएगा. अमेरिका में कुछ लड़कियां एक नाव पर पार्टी करने पहुंचीं. नाव सिर्फ 7 लोगों के लिए बनी थी, मगर लड़कियां करीब 30 थीं और अन्य लोग भी नाव पर मौजूद थे. इसके बाद नाव के साथ एक हादसा हुआ और वो डूबने लगी, मगर डूबते-डूबते भी लड़कियां अपनी फोटो लेने से बाज नहीं आईं.
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बीते शनिवार को अमेरिका के मियामी में करीब 30 महिलाएं एक बेहद महंगे याच पर पार्टी करने के लिए सवार हो गईं. ये एक फॉर्मुला वन वीकेंड क्रूज था. वो लोग जिस नाव पर चढ़ीं, उसमें सिर्फ 5 यात्री और 2 क्रू के सदस्यों के लिए ही जगह होती है. भार से नाव डूबने लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़कियां नाव पर बिकिनी पहनकर पार्टी करने के लिए चढ़ी थीं. ये नाव 38 करोड़ रुपयों की थी.
नाव पर चढ़ गईं दर्जनों लड़कियां
नाव डूबने लगी, पर उसके बावजूद लड़कियां चिंतित नहीं हुईं, बल्कि वो वीडियो बनाने लगीं, फोटोज खींचने लगीं. एक ने तो कहा कि उन्हें टाइटैनिक जैसा अनुभव हो रहा है. गनीमत ये थी कि अमेरिकी कोस्ट गार्ड का दल वहां पर मौजूद था जो तुरंत मौके पर पहुंचा और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लड़कियों की हरकत को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. लड़कियां बेहद महंगे सामान, जैसे बैग, लैपटॉप, शराब की बोतलें आदि साथ में लिए नजर आ रही हैं.