370 हटने के बाद कश्मीर में बदलाव की तैयारी तेजी से हुई शुरू, जल्द शुरू होगा मेट्रो का काम…

आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर में बदलाव की तैयारी बहुत तेजी से हो रही है. अब कश्मीर में भी मेट्रो का सपना साकार होगा और यह दिल्ली-मुम्बई जैसे महानगरों में शामिल होगा, जहां मेट्रो दौड़ेगी. प्रशासन श्रीनगर में मेट्रो पर काम कर रहा है. मेट्रो का डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो चुका है और वर्ष 2020 से श्रीनगर मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. श्रीनगर मेट्रो कश्मीर की लाइफ लाइन के तौर पर काम करेगी.
श्रीनगर में 25 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट होगा, जो 2 चरणों में बनेगा. कॉरिडोर-1 और कॉरिडोर-2 नाम से दो हिस्सों में श्रीनगर मेट्रो को बांटा गया है. एक कॉरिडोर में 12 स्टेशन बनेंगे. यानि दोनों कॉरिडोर मिलाकर कुल 24 स्टेशनों के साथ मेट्रो प्रोजेक्ट बनकर तैयार होगा. इस मेट्रो प्रोजेक्ट में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. मेट्रो मैन ई श्रीधरन को श्रीनगर मेट्रो प्रोजेक्ट का हेड बनाया गया है.
श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर शाहिद चौधरी ने बताया की हम भविष्य का श्रीनगर तैयार कर रहे हैं. आने वाले दिनों में श्रीनगर की आबादी बढ़ेगी, जिसके लिए अब मेट्रो का जरूरत है. हम 2024 तक मेट्रो ट्रेन का परिचालन श्रीनगर में शुरू कर देंगे. इस मेट्रो प्रोजेक्ट में प्रति किलोमीटर 25 युवाओं को नौकरी मिलेगी. बहुत जल्द बिडिंग की प्रकिया शुरू होगी.
मॉब लिंचिंग के खिलाफ बंगाल विधानसभा में पेश हुआ बिल, दोषियों के लिए उम्रकैद की मांग…
आपको बता दें कि श्रीनगर का यह मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा एलिवेटेड (Elevated) होगा. टोकन और स्मार्ट कार्ड का प्रयोग किया जाएगा. यहां 3 डिब्बों वाली मेट्रो सबसे पहले शुरू होगी. एक डिब्बे में लगभग 250 लोग एकसाथ यात्रा कर पाएंगे. यानी एक मेट्रो ट्रेन में 750 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं. गर्मियों में श्रीनगर मेट्रो 17 घंटे चलेंगी तो सर्दियों में ये मेट्रो 14 घंटे चलेंगी. सभी स्टेशन के बाहर से मिनी फीडर बस भी चलेगी. लगभग 35 मिनी फीडर बस सेवा श्रीनगर में चलेंगी.