37 साल की उम्र में इस एक्टर का निधन, बॉलीवुड में पसरा सन्नाटा

छोटे पर्दे के सबसे फेमस एक्टर में से एक कुशल पंजाबी का निधन हो गया है। हालांकि कुशल के निधन की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। कुशल कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं जैसे, इश्क में मरजावां, देखो मगर प्यार से, कभी हां कभी ना। छोटे पर्दे के अलावा कुशल सलमान खान,  ऋतिक रोशन, शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी काम कर चुके हैं। कुशल ने सलाम-ए-इश्क में सलमान खान के साथ और लक्ष्य में ऋतिक रोशन के साथ बतौर को-स्टार काम किया था। कुशल, शाहरुख खान की फिल्म ‘काल’ में भी नजर आए थे।

कुशल के निधन की जानकारी उनके दोस्त और टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर दी। करण ने कुशल के फोटोज़ शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने लिखा, ‘तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे झकझोंर कर रख दिया है। मुझे पता है कि आप एक खुशहाल जगह पर हैं, लेकिन मैं इस पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं। जिस तरह तुम जिंदगी जीते थे उसने मुझे बहुत इंस्पायर किया है, लेकिन मैं तुम्हें हमेशा एक डांसिंग डैडी की तरह याद करूंगा’।

यह भी पढ़ें: मैंगलोर हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारियों के परिजनों को 5-5 लाख देंगी ममता सरकार

आपको बता दे कि कुशल ने एक यूरोपियन लड़की Audrey से शादी की थी। साल 2016 में Audrey ने एके बेट को जन्म दिया और दोनों माता पिता बने। कुशल का इस तरह अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना सभी के लिए शॉकिंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button