356 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर चलाई बाइक, शख्स के हाथों पर रफ्तार का हुआ ऐसा असर

बहुत लोगों को रफ्तार का ऐसा शौक होता है कि वो अपनी गाड़ियों को धीमे चला ही नहीं पाते. हालांकि, ये बहुत खतरनाक होता है क्योंकि स्पीड भले ही जितना आकर्षित करे, उससे खुद की और दूसरों की जान जाने का जोखिम होता है. इसके बावजूद कुछ लोग इतनी तेज गाड़ी चलाते हैं, कि उन्हें देखकर हैरानी होती है. हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल (Man ride bike at 356 km per hour) हो रहा है, जिसमें वो बेहद तेज रफ्तार में रोड पर बाइक चलाता नजर आ रहा है. वो इतनी तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहा है कि उसे देखकर आपको लगेगा जैसे वो हवा में उड़ रहा है! पर इस रफ्तार का उसके हाथों पर कैसा असर पड़ता है, ये देखकर आप दंग रह जाएंगे.

इंस्टाग्राम यूजर जॉन जॉर्ज एक बाइकर हैं और उनके 67 हजार फॉलोअर्स हैं. वो अपने सोशल मीडिया पर बाइक राइडिंग के वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो (Man ride superbike viral video) पोस्ट किया है, जिसमें वो तेज रफ्तार में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. उनकी स्पीड देखकर लोग हैरान हैं. शख्स ने 356 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चलाई.

शख्स ने हवा से की बातें
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो एक स्पोर्ट्स बाइक को खुली रोड पर चलाता नजर आ रहा है. धीरे से शुरू करते ही उसकी रफ्तार इतनी तेज हो जाती है कि वो हवा से बातें करने लगता है. उसकी स्पीड कुछ ही सेकंड में 356 किलोमीटर प्रति घंटे पहुंच जाती है. उसकी स्पीड इतनी ज्यादा है कि उसके हाथों पर इसका असर पड़ने लगता है. उसके हाथ की चमड़ी भी हवा की वजह से तेज रफ्तार में हिलने लगती है. इसी वजह से तेज बाइक चलाते वक्त बाइकर्स जैकेट पहनने की सलाह दी जाती है, जिससे स्किन पर असर न पड़े. इतनी तेज बाइक चलाना बिल्कुल भी समझदारी नहीं है, ऐसा करने से हर किसी को बचना चाहिए.

Back to top button