35 देशों के 250 साहित्यकार और आर्टिस्ट से सजेगा ये महाकुंभ

दुनियाभर में साहित्यिक महाकुंभ के नाम से प्रसिद्ध ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ के वर्ष 2018 सीजन का ऐलान हो चुका है। इस महाकुम्भ का आगाज 25 जनवरी को होगा और आपको अपने पंसदीदा साहित्यकार और आर्टिस्ट से मिलने का मौका 25 से लेकर 29 जनवरी तक मिलेगा।

जयपुर के फेमस डिग्गी पैलेस में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में शरीक होने वाले वक्ताओं की पहली सूची आयोजकों ने जारी की है।
आयोजकों द्वारा जारी की गई सूची में अभी 60 बड़े नाम हैं। इसमें वर्ष 2006 में शांति के लिए नोबेल प्राप्त कर चुके मोहम्मद युनुस, पुल्तिजर अवॉर्ड विनर हेलेन फील्डिंग जैसे लोग शामिल हैं। जेएलएफ 2018 में सम्मलित होने वाले वक्ताओं की और लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।
गौरतलब है कि अभी तक जेएलएफ संस्करण काफी सफल रहे हैं। हालांकि यहां आने वाले वक्ताओं के बयान और उनको लेकर मचे बवाल ने भी लोगों तक जेएलएफ की पहुंच बनाई है। जेएलएफ के पूर्व के संस्करणों में अमिताभ बच्चन, गुलजार, प्रसून जोशी, सलमान रुश्दी सरीखी शख्सियतें भी सम्मलित हो चुकी हैं।