33 गेंदों के शेष रहते दिल्ली ने जीता मैच, WPL में सर्वाधिक 50+ रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं लैनिंग

मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा की तूफानी साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने नौ विकेट से मुंबई इंडियंस को हरा दिया। शुक्रवार को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले संस्करण की उपविजेता टीम ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हालांकि, हरमनप्रीत कौर की टीम इस मौके को भुनाने में नाकाम रही और 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। जवाब में दिल्ली ने 14.3 ओवर में एक विकेट खोकर 124 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। उनके खाते में आठ अंक हैं और नेट रन रेट +0.201 है। वहीं, मुंबई दूसरे पायदान पर खिसक गई।

मेग लैनिंग ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने दमदार प्रदर्शन किया। उनकी कप्तान मेग लैनिंग ने 40 गेंदों में अपने डब्ल्यूपीएल करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ वह महिला प्रीमियर लीग में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गईं। मुंबई के खिलाफ खेले गए इस मैच में वह 60 रनों की तूफानी पारी खेलकर नाबाद रहीं। इस दौरान उन्होंने नौ चौके लगाए।

WPL में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीटीम50+ स्कोर
मेग लैनिंगदिल्ली कैपिटल्स8
एलिस पेरीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7
हरमनप्रीत कौरमुंबई इंडियंस6
नेट सिवर-ब्रंटमुंबई इंडियंस6

लैनिंग और शेफाली ने दिलाई दिल्ली को जीत
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज को पारी की शुरुआत में शेफाली वर्मा का साथ मिला। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। अमनजोत कौर ने अमेलिया कर के हाथों भारतीय बल्लेबाज को कैच आउट कराया। वह 28 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स 15 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस मुकाबले में मुंबई की अमनजोत के अलावा सभी गेंदबाजों के हाथ खाली रहे।

मुंबई को नहीं मिला बल्लेबाजों का साथ
मुंबई की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी हुई थी। यास्तिका भाटिया और हीली मैथ्यूज के बीच पहले विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हुई जिसे शिखा पांडे ने तोड़ा। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को साराह ब्राइस के हाथों कैच कराया। वह 11 रन बना सकीं। इसके बाद सदरलैंड ने मैथ्यूज को पवेलियन भेजा। वह 22 रन बनाकर लौटीं। इस मैच में मुंबई के बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा। उनके लिए हरमनप्रीत कौर ने 22, अमेलिया कर ने 17, सजीवन सजना ने पांच, जी कमालिनी ने एक, संस्कृति गुप्ता ने तीन और अमनजोत कौर ने 17* रन बनाए। वहीं, दिल्ली की तरफ से जेस जोनासन और मिन्नू मणि ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि शिखा पांडे और एनाबेल सदरलैंड को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
मुंबई इंडियंस: 
हीली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, अमनजोत कौर, सजीवन सजाना, जी कमालिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, जिंतीमनी कलिता।

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजन कप, जेस जोनासन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, तितास साधु।

Back to top button