325 भारतीयों को मेक्सिको बॉर्डर से भेजा गया वापस, लगा ये बड़ा आरोप…

अमेरिका और मेक्सिको के बीच चल रहे बॉर्डर विवाद का असर अब भारतीय नागरिकों पर भी हुआ है. करीब 325 भारतीय नागरिकों पर आरोप है कि वह मेक्सिको के रास्ते से अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इन्हें अब वापस भारत भेज दिया गया है.

शुक्रवार दोपहर एक स्पेशल फ्लाइट में इन सभी नागरिकों की दिल्ली वापसी हुई है. इन सभी पर आरोप है कि कुछ इंटरनेशनल एजेंटों की मदद से ये सभी अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जिस वक्त सभी बॉर्डर के करीब पहुंचे तो आगे जाना मुमकिन नहीं हो सका.

ये सभी नागरिक भारत के किन क्षेत्रों के हैं और किस तरह मेक्सिको पहुंचे, अभी इनकी जानकारी आनी बाकी है.

अमेरिका और मेक्सिको में हुआ है समझौता

बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के साथ समझौता किया था, जिसमें मेक्सिको से बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया था. साथ ही अमेरिका ने ये भी चेतावनी है कि अगर मेक्सिको बॉर्डर से घुसपैठ नहीं रुकी तो मेक्सिको पर काफी प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे.

चार महीने में नहीं सुधरा पाक तो फरवरी 2020 में होगा ब्लैकलिस्ट

इसी के बाद से ही अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर काफी सख्ती बरती जा रही है. अमेरिकी मीडिया में जारी एक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल में अभी तक करीब 6 लाख लोगों को बॉर्डर में घुसपैठ करते हुए पकड़ा जा चुका है, जबकि 2018 में ये आंकड़ा 4 लाख के करीब था.

गौरतलब है कि 2016 में डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी कैंपेन का सबसे बड़ा वादा मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाना था, जिसके चक्कर में उन्होंने अपने कार्यकाल में कई बार प्रतिनिधि सभा से लड़ाई भी कर ली है. क्योंकि अमेरिकी कांग्रेस की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए बजट पास नहीं किया गया था.

Back to top button