गोंडा में 30 केंद्रों पर होगी पीईटी की परीक्षा, 54720 अभ्यर्थी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 के लिए जिले के 30 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यालय के 30 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 के लिए जिले के 30 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 28 व 29 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में बस्ती व अयोध्या जिले के 54720 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
दो दिनों में होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा चार पालियों में आयोजित की जाएगी। विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा को लेकर गोंडा-अयोध्या हाईवे पर दो दिनों के लिए यातायात में परिवर्तन किया गया है। रोडवेज के अलावा कोई बड़े वाहन नहीं संचालित किए जाएंगे।
बड़े वाहन लोलपुर-मनकापुर होते हुए गोंडा आ सकेंगे। गोंडा से दर्जी कुआं मनकापुर होते हुए छपिया मार्ग से गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर जा सकेंगे। वही कर्नलगंज-बेलसर-नवाबगंज मार्ग को आवागमन के लिए खोला गया है।
गोंडा के 24 हजार अभ्यर्थी सीतापुर के लिए जा रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि बलरामपुर के अभ्यर्थी लखनऊ जाएंगे। उन्होंने बलरामपुर के अभ्यर्थी खरगूपुर-कटरा बाजार व कर्नलगंज होते हुए बाराबंकी व लखनऊ जाने की अपील की। गोंडा के 24 हजार अभ्यर्थी सीतापुर के लिए जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर रेलवे, रोडवेज के अधिकारियों से संपर्क किया गया है। 400 पुलिस कर्मियों को यातायात की कमान सौंपी गई है। इनके अलावा तीन सौ कर्मियों को परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया गया है। पिकेट व अन्य टीमें गश्त करती रहेंगी।
यह भी पढ़ें- Azam Khan : आजम खां तक नहीं पहुंचा अजय राय का ‘टोकन आफ लव’; सुरक्षा कारणों की वजह से नहीं हो सका यह काम
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यालय के 30 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। प्रयास किया गया है कि अभ्यर्थियों को परेशानी न हो।
प्रति पाली की परीक्षा में 13680 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। डीआइओएस ने बताया कि 30 परीक्षा केंद्रों को 10 सेक्टर में बांटा गया है।
37 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। परीक्षा कराने के लिए 794 अध्यापकों को लगाया गया है। 37 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर उपनिरीक्षक के साथ पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। सीसी कैमरा सहित अन्य व्यवस्था की पड़ताल पूर्व में करा दी गई है। डीआइओएस ने कहा कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न होने पाए इसका पूरा ध्यान रखा गया है।