3 साल में डबल हो सकता है टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों का भाव, ब्रोकरेज का बड़ा दावा

टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। मैक्वेरी के शेयरों पर बुलिश नोट के बाद टाटा कम्युनिकेशन के शेयर 5 फीसदी तक उछल गए और 1807 रुपये के स्तर पर बंद हुए। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म ने दावा किया है कि टाटा समूह की इस कंपनी के शेयरों का भाव अगले 3 साल में डबल हो सकता है। इस ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद 2 जुलाई को शेयरों में तेज खरीदारी देखने को मिली, और ट्रेडिंग वॉल्युम करीब 35 लाख रहा यानी एक दिन के दौरान इतनी बड़ी संख्या में शेयर खरीदे-बेचे गए।
ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट प्राइस
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने टाटा कम्युनिकेशंस पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी और 2,300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया। यानी मौजूदा स्तर से यह शेयर 25 प्रतिशत तक का उछाल दिखा सकता है। इस इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, अगर शेयर में लगातार तेजी जारी रहती है तो टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों का भाव अगले 3 वर्षों में दोगुना हो सकता है।
ब्रोकरेज फर्म की मानें तो कंपनी दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क में से एक का उपयोग करके अपने बिजनेस वेंचर को और सक्षम बना रही है। इससे पहले एक और ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों पर ₹2,000 का टारगेट प्राइस दिया था।
टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों ने पिछले एक साल में नेगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल की अवधि में इस स्टॉक ने 190 फीसदी रिटर्न डिलीवर कर दिया है। वहीं, अधिकतम अवधि में यह शेयर 1000% तक चढ़ चुका है।