यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती की आयु सीमा में 3 साल की छूट, CM योगी का युवाओं को बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में वैकेंसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, मंगलवार को योगी सरकार ने पुलिस भर्ती को लेकर आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए उनकी मांग पर मुहर लगा दी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं के लिए सरकार ने अधिकतम आयु सीमा 3 वर्ष बढ़ा दी है। इस मसले को लेकर मंगलवार की शाम गौतम नगर के जेवर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धीरेंद्र सिंह और बुलंदशहर अनूपशहर से विधायक संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। विधायक और योगी की मीटिंग के दौरान पुलिस महानिदेशक विजय कुमार प्रमुख सचिव गृह राजेंद्र प्रसाद मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों की आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दिये जाने के निर्देश दिए। वहीं विधायक देवेंद्र सिंह ने बताया कि देर शाम तक संशोधित शासन आदेश जारी कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा की छूट का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। याची सर्वेश पांडेय और 28 अन्य याचियों ने अर्जी दाखिल की है। याचिका में आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग की गई है। हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश के बाद याचिका पर सुनवाई होगी। याचिका में दलील दी गई है कि यूपी पुलिस में वर्ष 2018 के 5 साल बाद भर्ती आई है। ऐसे में कई उम्मीदवार ओवर ऐज हो गए हैं इसकी वजह से वह इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते।

Back to top button