3 फीट में तान डाला 3 मंजिला ‘महल’, अब इंजीनियर को ढूंढ रहे हैं लोग
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/jkgk.jpg)
हर किसी की तमन्ना होती है कि वो ज्यादा से ज्यादा कमाए और अपने लिए एक खूबसूरत बड़ा घर खरीदे, जिसमें शानदार ज़िंदगी जी जा सके. इसके लिए वे किसी भी तरह की मेहनत या किसी चीज़ से पीछे नहीं हटते. आपने लोगों को छोटे से बड़े घर में शिफ्ट होते हुए देखा होगा लेकिन आज हम आपको ऐसा घर दिखाएंगे, जिसे आप ढंग से घर कह भी नहीं सकते.
इंजीनियरिंग आपने तरह-तरह की देखी होगी, लेकिन आज हम आपको जो दिखाने जा रहे हैं, वैसा इंजीनियरिंग का नमूना शायद ही आपको कभी दिखा होगा. यहां तो बंदे ने 3 फीट की ज़मीन पर 3 मंजिला मकान खड़ा कर दिया. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा और बेहद संकरा घर चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. इस घर की खास बात इसका कलर कॉम्बिनेशन भी है, जो इसे और दिलचस्प बना देता है.
3 फीट की ज़मीन, 3 मंजिल का घर
इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक गुलाबी और नीले रंग का छोटा सा घर है. बाहर से देखने में ये किसी खिलौने जैसा है लेकिन ये भरा-पूरा तीन मंज़िल का मकान है. इस गुलाबी रंग के घर की बनावट काफी अलग है और इसमें दरवाज़े की जगह पर शटर लगा हुआ है. घर में एक छोटा कमरा, सीढ़ियां और जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. ये इतना संकरा है कि इसे देखने के बाद बहुत से लोग हैरान हो रहे हैं कि इसमें कोई रह कैसे सकता है?
लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर smart_amroha नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इससे पता चलता है कि घर अमरोहा में बना है. 6 दिन पहले शेयर हुए इसके वीडियो को करीब 1.1 करोड़ लोग देख चुके हैं, जबकि 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है. लोगों ने इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने इसे आर्किटेक्चर का चमत्कार बताया तो दूसरे ने इसे अमरोहा की कुतुबमीनार करार दे दिया. कुछ ने कहा कि इसे देखकर ही उनका दम घुट रहा है.