जयपुर में 10 लाख की रिश्वत लेते CGST इंस्पेक्टर सहित 3 गिरफ्तार

जयपुरः केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दस लाख रुपए की घूसखोरी के मामले में सीजीएसटी जयपुर के एक निरीक्षक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर निरीक्षक सीजीएसटी, जयपुर एवं अन्यों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। सीजीएसटी जयपुर में लंबित एक मामले को सुलझाने के लिए दस लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। 

इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया एवं मध्यस्थ व्यक्ति को इस निरीक्षक (वर्तमान में निवारक अधिकारी जयपुर के रूप में कार्यरत) की ओर से दस लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों को विशेष अदालत सीबीआई, जोधपुर के समक्ष पेश किया जाएगा।

Back to top button