27 साल पहले आई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने हिलाया था बॉक्स ऑफिस

कुछ फिल्मों को यादगार बनाने के लिए फिल्ममेकर्स न सिर्फ दिन-रात एक कर देते हैं, बल्कि एक-एक सींस पर करोड़ों रुपये खर्च करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं। 27 साल पहले एक ऐसी ही फिल्म आई थी जिसके सिर्फ 5 सेकंड के एक सीन के लिए मेकर्स ने 9 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे।
जी हां, एक सीन के लिए 9 करोड़ रुपये खर्च करना, किसी भी मेकर्स के लिए बड़ी बात होती है। आज के समय में इतने बजट में तो पूरी फिल्म बन जाया करती है। मेकर्स की मेहनत रंग भी लाई। इस एक सीन ने फिल्म में ऐसी जान फूंकी कि आज भी यह क्लासिक कल्ट में गिनी जाती है।
120 कैमरे के साथ सीन हुआ था शूट
इस एक सीन को बनाने के लिए डायरेक्टर ने 120 कैमरे लगाए थे। एक्शन सीक्वेंस के लिए एक-एक इमेज को इस तरह से रिकॉर्ड किया गया था कि बड़े पर्दे पर उसकी छवि इतनी शानदार लगी थी कि यह VFX के जरिए भी नहीं बनाया जा सकता है। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि 1999 में आई द मैट्रिक्स (The Matrix) है।
एक सीन पर खर्च हुए थे 9 करोड़
वॉर्नर ब्रदर्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म द मैट्रिक्स का निर्देशन वाचोव्स्कीज (The Wachowskis) ने किया था। साई-फाई एक्शन थ्रिलर में कियानू रीव्स, लॉरेंस फिशबर्न, कैरी-ऐनी मॉस, ह्यूगो वीविंग और जो पेंटोलियानो जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 1999 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 500 करोड़ से ऊपर का खर्च किया था। डायरेक्टर ने एक ही सीन पर 9 करोड़ लगा दिया था।
फिल्म में दिखा लाइव एक्शन सीन
यह सीन अब तक के सबसे बेहतरीन फिल्मी सीन्स में से एक है। साई-फाई थ्रिलर में एक सीन था जिसमें गोलियां हवा स्लो मोशन में चल रही हैं। समय के साथ सब कुछ थम गया है। इस सीन को शूट करने के लिए डायरेक्टर ने एक सेमी सर्कल में 120 कैमरे लगाए थे और वहीं एक्टर को एक्शन करना था। लाइव एक्शन शूट के साथ सीन में कंप्यूटर-जेनरेटेड इमेज भी इस्तेमाल की गई है। इस सीन के बाद डायरेक्टर ने एक नए टैक्निक को इजाद किया।
कितनी हुई थी द मैट्रिक्स की कमाई?
8.7 IMDb रेटिंग वाली द मैट्रिक्स हॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनियाभर में 4,200 करोड़ के ऊपर कारोबार किया था। 27 साल पहले किसी भी फिल्म के लिए इतने पैसे कमाना बड़ी बात थी।





