27 को मोटोरोला लाॅन्च करेगा नया फोन, 30 मिनट चार्ज पर 26 घंटे का बैकअप

नई दिल्ली। दुनिया की जानी मानी स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला जल्द ही अपना नया हैंडसेट मोटोरोला ड्रॉइड टर्बो 2 लॉन्च कर रही है। कंपनी की ओर से इस फोन को 27 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है।
कंपनी की ड्रॉइड टर्बो सीरीज का यह एक जबरदस्त स्मार्टफोन है जो शानदार बैटरी बैकअप देने वाला है।
2 दिन का बैटरी बैकअप
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक Motorola droid turbo 2 एक जबरदस्त स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन है। गौरतलब है कि मोटोरोला के ज्यादातर स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी कमी बैटरी लाइफ है लेकिन इस बार कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है। यह हैंडसेर्ट 2 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आया है।
यह हैंडसेट 3760 एमएएच पावर की बैटरी से लैस है तथा Fast Charging फीचर से भी लैस होगा जिसकी मदद से मात्र 15 मिनट के चार्ज में बैटरी 13 घंटे तक चलेगी।
मोटोरोला ड्रॉइड टर्बो 2 के खास फीचर्स
मोटोरोला ड्रॉइड टर्बो 2 में 5.43 इंच क्यूएचडी डिस्पले स्क्रीन, स्नैपड्रेगन 810 एसओसी प्रोसेसर, 3 जीबी रैम आदि दिए गए हैं। इस फोन में मेमोरी के अनुसार 2 वेरिएंट्स 32 जीबी तथा 64 जीबी मेमोरी लॉन्च किए जा रहे हैं। इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 5 एमपी सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है।
29 अक्टूबर से मिलेगा
खबर है कि मोटोरोला को 27 अक्टूबर को लॉन्च करने के बाद इसकी सेल 29 अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि कंपनी की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ये सभी जानकारियां इंटरनेट पर लीक हुई हैं।