26 जनवरी को थी बड़े हमले की तैयारी, आईएस के तीन आतंकी गिरफ्तार
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को बड़े हमले की फिराक में बैठे आईएस के तीन आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पुलिस की स्पेशल सेल ने की है। जानकारी के अनुसार एक मुठभेड़ के बाद तीनों को पकड़ लिया गया। तीनों आईएस के एक टेरर माड्यूल से संबंध रखते हैं।
बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी 26 जनवरी को लेकर बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे थे। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी जिसके बाद पूरी राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। बाद में मुखबिरों से सूचना पर स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए तीनों को घेर लिया। मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी एनकाउंटर के बाद वजीराबाद से की हुई। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इन तीनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार तीनों आतंकी तमिलनाडु के रहने वाले हैं। आतंकी पहले भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार तीनों आतंकियों ने साल 2014 में एक हिंदू नेता की हत्या की थी।
पुलिस अब सख्ती से आतंकियों से पूछताछ कर रही है, साथ ही आतंकियों की मंशा जानने की कोशिश कर रही है। गिरफ्तार आतंकी किस मंशा से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए थे। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पिछले साल नवंबर में भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। तीनों आतंकी असम के गोपालपाड़ा से गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस के मुताबिक ये लोग रासमेल में होने वाले लोकल मेले में टेस्ट रन के तौर पर आईईडी ब्लास्ट करने वाले थे। इसके बाद इनके निशाने पर दिल्ली थी।