26/11 जैसे हमले रोकने के लिए सेटेलाइट से निगरानी करेगा भारत
इसरो सैटेलाइट इमेजरी जल्द ही देश की तटीय सुरक्षा की घेरेबंदी करने के तहत समुद्र में आने वाले संदिग्ध पोतों और नावों की निगरानी करेगा। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) अगले साल मार्च समुद्री सुरक्षा की घेरेबंदी के तहत एक हजार ट्रांसपोंडर्स उपलब्ध कराएगा।
26/11 हमलों की तर्ज पर हो सकने वाले आतंकी हमलों को रोकने के लिए इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। सैटेलाइट निगरानी को 20 मीटर से कम नावों के लिए प्रस्तावित किया गया है। 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद से ही भारत अपनी तटीय सुरक्षा को मजबूत करने में लगा है। उस दर्दनाक आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी।