26 साल के उम्र में ही इस लड़की का होगा ऐसा बुरा हाल, पूरी खबर पढ़कर हिल जाएगा आपका दिमाग

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो किसी भी स्थिति में हार नहीं मानते। फिर चाहे वे किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित ही क्यो न हो वे अपनी लाइफ में हार मानने की बजाय उससे लड़ना पसंद करते हैं।
मिनिसोटा की सारा गुर्टस(26) नामक महिला की Dermatosparaxis Ehlers-Danlos syndrome के चलते शरीर की त्वचा ढीली पड़ गई है
मज़ाक-मज़ाक में इस लड़की ने अपने कान के छेद में डाल लिया सांप, फिर जो हुआ तस्वीरे देख आप भी..
।इस दुर्लभ स्थिति के चलते सारा की त्वचा ढीली हो गई है जिसके कारण वे अभी से बूढ़ी नजर आने लगी है लेकिन सारा ने अपनी लाइफ में हार नहीं मानी और मॉडलिंग में कैरियर की शुरुआत करने का फैसला किया। सारा के जोड़ों और हड्डियों में दर्द रहता है लेकिन फिर भी उसने अपनी लाइफ में कभी हार नहीं मानी ।