26 फीट के अजगर के पेट से निकला किसान, देखकर सब रह गए हैरान, भागी-भागी आई पुलिस

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 63 वर्षीय एक किसान का शव 26 फीट लंबे विशालकाय अजगर के पेट से मिला है. दरअसल इस अजगर पर जब गांववालों की नजर पड़ी तो उसका फूला हुआ पेट देखकर हैरानी हुई. उन्होंने उसका पेट चीरकर देखा तो अंदर से किसान की लाश मिली.
यह घटना साउथ बुटोन जिले के मजापहित गांव की है. आपदा प्रबंधन एजेंसी (BPBD) के आपात और लॉजिस्टिक डिवीजन के प्रमुख ला ओडे रिसावाल के मुताबिक, पीड़ित किसान शुक्रवार सुबह अपने खेत गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. जब वह रात तक घर नहीं आया तो परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और गांव वालों ने उसकी तलाश शुरू की.
अजगर का पेट चीरा तो रह गए हैरान
तलाश के दौरान लोगों को खेत के पास किसान की मोटरसाइकिल खड़ी मिली, वहीं पास के झोपड़ी के पास एक विशालकाय अजगर बेहद असहज तरीके से लिपटता-फिसलता दिखाई दिया. ग्रामीणों को शक हुआ कि अजगर ने किसी बड़े जीव को निगला है. जब अजगर को मारा गया और उसका पेट चीरा गया, तो सभी हैरान रह गए… अंदर से किसान का शव निकला.
रिसावाल ने बताया कि गांव में बरसात के मौसम के दौरान अक्सर अजगरों को पालतू जानवरों पर हमला करते देखा गया है. लेकिन इस क्षेत्र में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब किसी अजगर ने जिंदा इंसान को निगल लिया हो.
लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना की पुष्टि करते हुए गांव के सुरक्षा अधिकारी सेर्तु डिर्मन ने बताया कि शव बरामद होते ही ग्रामीण और पुलिस मिलकर उसे किसान के घर लेकर गए. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और प्रशासन अब इलाके में सांपों की बढ़ती संख्या पर नजर रखने की योजना बना रहा है.
गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला 2017 में इंडोनेशिया के ही सुलावेसी द्वीप के सुलबिरो गांव में सामने आया था, जहां एक 25 वर्षीय युवक अकबर का शव 23 फीट लंबे अजगर के पेट से बरामद हुआ था. उस समय भी अजगर का फूला हुआ शरीर देखकर ग्रामीणों ने उसे मारकर शव बरामद किया था.
इंडोनेशिया और फिलीपींस में पाए जाने वाले ये अजगर अक्सर 20 फीट से अधिक लंबे होते हैं. आमतौर पर ये छोटे जानवरों का शिकार करते हैं, लेकिन इंसानों पर हमले दुर्लभ माने जाते हैं. फिर भी, हालिया घटनाएं इस बात की चेतावनी देती हैं कि इंसानों के साथ भी ऐसे हादसे हो सकते हैं.