26 मई को सरकार के तीन साल पूरे होने पर पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित

केंद्र सरकार इस महीने अपनी सत्ता के तीन साल पूरे करने जा रही है। इस मौके पर 26 मई को पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे। उनका यह संदेश गोवाहाटी में होगा क्योंकि इसी दिन असम में भी भाजपा की सरकार को एक साल हो जाएगा। असम राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने इसकी पुष्टि की।
गौरतलब है कि सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में असम सरकार 24 मई को एक साल पूरे करने वाली है। रंजीत कुमार दास ने कहा कि गोवाहटी से देश को संबोधित करने का प्रधानमंत्री का फैसला उत्तर-पूर्व के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस दिन वह यहां ढोला सादिय पुल का उद्घाटन भी करेंगे और दो संस्थानों की नींव रखेंगे।