राम रहीम और उसकी ‘दुलारी’ हनीप्रीत के कई सच अभी सामने आने बाकी हैं, जो 250 पेजों की एक लाल डायरी खोलेगी। जांच शुरू हो गई है, जल्दी खुल जाएंगे राज।

कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने डेरा सच्चा सौदा से पुलिस द्वारा बरामद किए दस्तावेजों और सामान की जांच का कार्य वीरवार को आरंभ कर दिया। आयकर विभाग की अर्जी में खास कर हनीप्रीत का विस्तार से जिक्र था। अधिकारियों ने उसके पासपोर्ट के सारे दस्तावेज और डायरी की कॉपी मांगी थी।
सर्च ऑपरेशन के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गुफा से पुलिस को हनीप्रीत की डायरी मिली। 250 पेजों की इस लाल डायरी में हनीप्रीत ने डेरा मुखी से जुड़ी बातों का जिक्र किया हुआ है। हनीप्रीत को डायरी लिखने का शौक है। वह हर दिन की बातें डायरी में लिखती थी। आयकर अधिकारियों ने डायरी के सारे पन्नों की फोटो स्टेट करवाई है। इससे आयकर अधिकारियों को काफी अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
एसआईटी सिरसा के इंचार्ज उपपुलिस अधीक्षक कुलदीप बेनीवाल की निगरानी में शहर थाना सिरसा पुलिस डेरा से बरामद तमाम दस्तावेजों की नकल और कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, वीडियो कैसेट, फोटो, खाली चेक बुक्स, बैंक की पास बुक और सूटकेस आयकर विभाग की टीम को सौंपने में सुबह से लेकर रात तक जुटी रही। हजारों की संख्या में कागजात और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण होने के कारण पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों को मशक्त करनी पड़ रही है।
पहले दिन कागजातों की नकल का कार्य भी पूरा नहीं हो सका। कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, वीडियो कैसेट और फोटो की जांच के लिए आयकर विभाग अधिकारियों ने पांच विशेषज्ञों को बुलावाया है। डॉटा निकलने का कार्य बड़ी एहतियात के साथ किया जाना है। कोर्ट की हिदायत के बाद एसआईटी इंचार्ज कुलदीप बेनीवाल का ध्यान सबसे ज्यादा इस चीज को लेकर है कि दस्तोवज और डाटा से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो।
आयकर विभाग के सीनियर ऑफिसर दाता राम के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम एक-एक दस्तावेज की नकल कॉपी तैयार कर फाइलें तैयार कर रही है। करीब पांच हजार कागजात हैं, जिसकी फोटो स्टेट करवाकर फाइलें बनाई जा रही है। आयकर विभाग सूत्रों का कहना है कि दस्तावेजों की कॉपी करने के काम में ही दो दिन का समय लग जाएगा। इसके अलावा करीब दस कंप्यूटर, 105 हार्ड डिस्क, 140 पेन डाइव, 50 वीडियो कैसेट, दस डीवीआर की जांच होनी है।
इस जांच के लिए पांच साइबर एक्सपर्ट को बुलाया गया है। इन उपकरणों से सुरक्षित तरीके से सारा डाटा निकालने में दो से तीन दिनों का समय लग सकता है। डाटा को कोई क्षति न पहुंचे इसके लिए ये काम बहुत एहतियात के साथ किया जा रहा है। डेरा सच्चा सौदा के एसबीआई सहित कुल 15 बैंकों में खाते हैं। इनकी पास बुक सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने बरामद की थी। सैकड़ों खाली चेक बुक्स पुलिस को डेरा में मिली। पुलिस ने इनकी कॉपी आयकर विभाग की टीम को सौंप दी है।
बता दें कि बुधवार को सीजेएम कोर्ट के आयकर विभाग को जांच की अनुमति दी थी। आर्डर कॉपी की नकल लेकर अधिकारी थाना पहुंचे। विभाग के संयुक्त निदेशक दाताराम ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम सिंह को ऑर्डर कॉपी दिखाई, लेकिन एसपी ऑफिस में आर्डर की कॉपी न आने के कारण जांच कार्य वीरवार सुबह आरंभ हुआ। ऑर्डर कॉपी मिलने के बाद उप पुलिस अधीक्षक एवं एसआईटी सिरसा के इंचार्ज कुलदीप बेनीवाल को जांच की निगरानी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जांच प्रक्रिया में लगेंगे कई दिन
आयकर विभाग की टीम ने वीरवार को जांच का कार्य शुरू कर दिया। जांच के लिए आयकर विभाग ने कई साइबर एक्सपर्ट बुलवाएं हैं। इसके अलावा डाटा की जांच के लिए कुछ मशीनों की आवश्यकता है, उसे विभाग से मंगवाया गया है। पूरी जांच प्रक्रिया में कई दिन लग सकते हैं। हजारों की संख्या में कागजात है और इनकी कॉपी करने में कुछ समय ओर लगेगा। जांच एहतियात के साथ और निगरानी में की जा रही है ताकी दस्तावेज और डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहे और इनसे छेड़छाड़ न हो सके।
– कुलदीप बेनीवाल, उपपुलिस अधीक्षक एवं इंचार्ज एसआईटी सिरसा