25 सालों से मकडियों का दूध निकाल रहा है यह शख्स

phpThumb_generated_thumbnail (10)जयपुर पिछले 25 सालों से हेक्‍टर एगुईलन एक अनोखी नौकरी कर रहे हैं। उन्हे ‘स्‍पाइडर मिल्‍कर’ के रूप में नई पहचान मिल चुकी है।  एगुईलन अब तक हजारों मकड़‍ियों का दूध निकाल चुके है । कई बार तो मकडियां उन्हे काट भी चुकी है लेकिन वह मकड़‍ियों को बदनाम करने के लिए फिल्म इंडस्‍ट्री को दोषी मानते हैं।

फिलीपींस में पैदा हुए लेकिन अब न्यूयॉर्क में रह रहे हेक्‍टर को आधिकारिक तौर पर बायोटेक्‍नोलॉजिस्‍ट या वेनम एक्‍सट्रेक्‍टर के रूप में जाने जाते हैं। उनका जॉब में हजारों विषैली मकड़‍ियों को हैंडल करना शामिल है और वह कहते हैं कि उन्‍हें कई बार इन मकडि़यों ने काटा है लेकिन यह काम उन्‍होंने कभी बंद नहीं किया। हालांकि शुरुआत में उन्‍हें थोड़ा डर था। वे कहते हैं कि लेकिन अब उन्‍हें इसकी आदत हो गई है।

वे कहते हैं ‘मकड़ि‍यां को लेकर डरने की कोई बात नहीं है। मूवी इंडस्‍ट्री के दिखाई गए झूठे विज्ञापनों की वजह से इन्‍हें लेकर गलत धारणा हैं। रिकॉर्ड के लिए केवल कुछ मकडि़यां इंसानों को मार सकती है। उनमें से अधिकांश खतरनाक नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button