25 से 29 अगस्त तक के लिए खरीदने लायक टॉप 5 शेयर

पिछले हफ्ते फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन होल में अपनी स्पीच की शुरुआत इस संकेत से की कि जरूरत पड़ने पर फेड अपने रुख में बदलाव के लिए तैयार है। पॉवेल ने कहा कि लेबर मार्केट बैलेंस में तो है, लेकिन यह “एक अजीब तरह का बैलेंस है जो श्रमिकों की सप्लाई और डिमांड दोनों में जोरदार मंदी के कारण पैदा हुआ है।”
वहीं बीते हफ्ते रुपया 0.21% मज़बूत होकर 87.30 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 0.97% बढ़कर 24870 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार को जीएसटी सुधारों और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सहारा मिल रहा है। ऐसे में Ya Wealth के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने 5 शेयरों के नाम बताए हैं, जो इस समय खरीदने पर कमाई करा सकते हैं।
Vi Share Target
अनुज गुप्ता के अनुसार पीएमओ द्वारा AGR राहत उपायों के चलते Vi के शेयर में पिछले हफ्ते 14.96% की बढ़ोतरी हुई। हमें उम्मीद है कि यह और बढ़ सकता है क्योंकि यह ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है। शेयर में शॉर्ट कवरिंग की उम्मीद है और शेयर में अच्छी-खासी वॉल्यूम भी देखी गई है। इस शेयर को 9 रु Target Price के लिए 5.50 रु के स्टॉपलॉस के साथ खरीदा जा सकता है।
Dabur Share Target
पिछले हफ्ते डाबर के शेयरों में 3% की बढ़ोतरी हुई और निचले स्तरों पर अच्छी-खासी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखी गई। हमें इस शेयर में और तेजी की उम्मीद है। इस शेयर को 480 रु के स्टॉपलॉस के साथ 580 रु के टार्गेट के साथ खरीदा जा सकता है।
Tata Motors Share Target
यह शेयर 2.36% बढ़कर 680.30 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर में निचले स्तर पर रिकवरी देखी गई। आप इसे 645 रु के स्टॉपलॉस के साथ 740 रु के टार्गेट के लिए खरीद सकते हैं।
Reliance Share Target
यह 2.58% बढ़कर 1409.20 रु के भाव पर बंद हुआ। शेयर में ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट देखा गया। हमें इस शेयर में और तेजी की उम्मीद है। आप इसे 1500 रु के टार्गेट के लिए 1360 रु के स्टॉपलॉस के साथ खरीद सकते हैं।
Vedanta Share Target
यह शेयर 3.27% बढ़कर 444.25 के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर को 470 रु के टार्गेट के लिए 424 रु के स्टॉपलॉस के साथ खरीदा जा सकता है। चार्ट पर ब्रेकआउट और पर्याप्त वॉल्यूम इसके लिए पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत दे रहे हैं।