25 वर्षीय युवक शशिकांत ओझा रहस्यमय रूप से लापता

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय शशिकांत ओझा 26 सितंबर से रहस्यमय रूप से लापता हैं। परिवार के अनुसार, युवक मानसिक रूप से थोड़ा स्लो है और घर से निकले होने के बाद लौटकर नहीं आया।
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी काशी नाथ ओझा के 25 वर्षीय पुत्र शशिकांत ओझा बीते 26 सितंबर से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। बारह दिन बीत जाने के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजन और गांव के लोग अब खुद ही युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। हालांकि शशिकांत मानसिक रूप से थोड़ा स्लो बताया जाता है।
परिवार के अनुसार, शशिकांत 26 सितंबर की सुबह घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उदवंतनगर थाना में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई। शशिकांत के बड़े भाई राहुल ओझा का कहना है कि एक सीसीटीवी फुटेज में वह जीरो माइल क्षेत्र के पास दिखाई दिए थे, लेकिन इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं है। लगातार खोजबीन के बावजूद परिवार को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
परिजनों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर युवक का पता लगाने की मांग की है। फिलहाल परिजन और गांव वाले युवक की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में दिन-रात भटक रहे हैं। शशिकांत के बड़े भाई राहुल ओझा ने संपर्क के लिए तीन नंबर भी साझा किए हैं ताकि कोई जानकारी मिलने पर उनसे तुरंत संपर्क किया जा सके: 9110929851, 6202460737, 7322063319।