25 अप्रैल तक करें आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए अप्लाई, इंडियन आर्मी ने बढ़ाई लास्ट डेट

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स नई तिथि के अनुसार, अब 25 अप्रैल, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट
joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। बता दें कि इसके पहले आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी कि 10 अप्रैल, 2025 थी लेकिन अब लास्ट डेट में विस्तार होने से अभ्यर्थियों को अप्लाई करने के लिए कुछ और दिन का समय मिल गया है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें और फिर आवेदन पत्र भरें, क्योंकि गड़बड़ी पकड़ में आने पर फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान विशेष तौर पर रखें।
ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन
अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक होने चाहिए। साथ ही हर विषय में कम से कम 33% अंक होना आवश्यक हैं। साथ ही जिन उम्मीदवारों के पास हल्के मोटर वाहन (LMV) का ड्राइविंग लाइसेंस है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, अग्निवीर टेक्निकल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा विज्ञान संकाय से पास होना चाहिए।
अग्निवीर ट्रेड्समैन
इस पद के लिए उममीदवारों को हर विषय में 33% के साथ 10वीं पास होना चाहिए।
ये मांगी है एज लिमिट
अग्निवीर भर्ती योजना के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 17.5 साल से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
जून में हो सकती है लिखित परीक्षा
इंडियन आर्मी की ओर से अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा जून में संभावित है। हालांकि, सटीक शेड्यूल बाद में आधिकरिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकरिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।