देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2,424 नए मामले

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 2,424 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए।

कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,14,437 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 28,079 हो गए है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गयी है

रविवार के मुकाबले कोरोना के केस में गिरावट

हालांकि, रविवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 2,756 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 21 लोगों की मौत हुई थी। नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में भी कमी देखने को मिली। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 514 पर पहुंच गई है

तेजी से आगे बढ़ रहा वैक्सीनेशन अभियान

उल्लेखनीय है कि देश में अब तक चार करोड़ 40 लाख 54 हजार 621 लोग कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में पांच लाख 28 हजार 799 लोगों की महामारी से मौत हुई है। साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में 218 करोड़ 97 लाख 88 हजार 104 वैक्सीन की अब तक डोज दी जा चुकी है। जल्द ही ये आंकड़ा 219 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगा।

Back to top button