24 घंटों के भीतर तस्करों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई, सात क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा जब्त

जिले की बेगूं थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार रात की गई कार्रवाई में पुलिस ने सात क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त किया। आरोपी तस्कर भूसे की आड़ में यह अवैध सामग्री तस्करी कर रहा था। इससे एक दिन पहले ही पुलिस ने 9 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा बरामद किया था।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बेगूं सीआई शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार रात को कोटा नेशनल हाईवे-27 पर मेनाल सीमा क्षेत्र स्थित एक हाईवे पार्किंग पर नाकाबंदी की।

नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप वाहन, जिसमें गेहूं का भूसा भरा हुआ था, लाडपुरा से मेनाल की ओर आते हुए देखा गया। पुलिस ने जब वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन को भगा ले जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने उसे चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया।

जब पिकअप में लदे भूसे को हटाकर तलाशी ली गई, तो पीछे की ओर छिपाकर रखे गए 29 बोरियों में अधकूचला व पिसा हुआ डोडा चूरा बरामद हुआ। इसका कुल वजन 6 क्विंटल 98 किलो 190 ग्राम निकला। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और बनवारीलाल पुत्र रामेश्वरलाल यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बेगूं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उक्त मादक पदार्थ कहां से लाया गया और इसे कहां ले जाया जा रहा था। आरोपी से तस्करी के नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बेगूं पुलिस ने इससे एक दिन पहले भी नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 9 क्विंटल 9 किलो 590 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया था। उस मामले में बीकानेर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

Back to top button