22 सितंबर का नहीं करना पड़ेगा इंतजार आज से ही महिंद्रा पर GST Rate Cut का फायदा

जूता बनाने वाली कंपनी BATA के बाद अब भारत की दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने आज घोषणा की है कि वह अपने सभी पेट्रोल-डीजल SUV पोर्टफोलियो पर ग्राहकों को जीएसटी कटौती (GST Rate CUT) का फायदा देगी।

हाल ही में 3 सितंबर, 2025 को 56वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई है। जिसमें जीएसटी 2.0 की घोषणा की बाद हुआ है। जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी।

जागरण ने इस मामले पर महिंद्रा से बात की और पूंछा कि क्या वह 10 फीसदी का GST कटौती का वहन खुद महिंद्रा करेगी तो कंपनी ने बताया कि नहीं वह इसे ग्राहकों को डिस्काउंट के तौर पर देगी।

ऑटोमोबाइल सेक्टर को GST Rate Cut से बड़ी राहत
सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर को बड़ी राहत दी है। टू-व्हीलर (350cc तक की बाइक्स) पर अब 28% की बजाय 18% जीएसटी लगेगा। छोटी कारों पर जीएसटी अब 18% होगा। बड़े वाहनों पर अब फ्लैट 40% जीएसटी लगेगा और सेस हटा दिया गया है।

महिंद्रा के बारे में
महिंद्रा कंपनी की स्थापना 1945 में हुई थी। महिंद्रा समूह 100 से अधिक देशों में 260,000 कर्मचारियों के साथ, कंपनियों के सबसे बड़े और सबसे प्रशंसित बहुराष्ट्रीय संघों में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button