मात्र 22 रुपये किलो में सरकार बेच रही प्याज, आप भी खरीदने के लिए…

प्याज की बढ़ती कीमत को देखते हुए केंद्र सरकार सस्ती दर पर दिल्लीवालों को प्याज मुहैया करा रही है। इससे राजधानी वासियों को काफी राहत मिली है। केंद्र सरकार दिल्ली में 22 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेच रही है। हालांकि की जब मीडिया ने वीडियो बनाना शुरू किया तो सरकारी कर्मियों ने शटर गिराकर इसकी बिक्री रोक दी है। और लंबी लाइन में लोग खड़े ही रह गए। आगे तस्वीरों में देखिए पूरा हाल और पढ़ें हर व्यक्ति को मिली कितनी प्याज…

इसके बारे में जैसे ही लोगों को पता चला वह दुकानों पर लंबी लाइनों में खड़े हो गए। बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय के बाहर एनसीसीएफ की ट्रक में 22 रुपये किलो की प्याज बेचा जा रहा था। यहां यह बता दें कि एक शख्स को केवल दो किलो प्याज ही मिल रहे थे। सरकार प्याज एनसीसीएफ की ट्रकों के जरिए पूरी दिल्ली में बेच रही। दिल्ली में फिलहाल खुदरा बाजार में प्याज 60-70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
जांच के दौरान अचल संपत्ति जब्त नहीं कर सकती पुलिस: सुप्रीम कोर्ट
प्याज की बढ़ी कीमतों के बारे में जब केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, आपने देखा ही है कि देश के तमाम हिस्सों सहित महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में कैसी बाढ़ आई थी। इसके अलावा कीमतें बढ़ने की वजह ट्रांसपोर्ट का बाधित होना भी है। हमने 50 हजार टन प्याज बफर स्टॉक में रखा हुआ था।
लोगों को जैसे ही पता चला कि 22 रुपये किलो प्याज मिल रहा है, लोग उस जगह पर जुट गए जहां प्याज बेचा जा रहा था।