
जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र में हुए शादी समारोह गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में चार और लोगों की मौत हो गई। आज सुबह से लेकर अब तक दूल्हे के पिता सहित चार लोगों ने दम तोड़ दिया। इस बीच अब तक इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में अभी भी 32 लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। दरअसल 4 दिन पहले जोधपुर जिले के शेरगढ़ स्थित भूंगरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया था। शादी समारोह के दौरान बारात रवानगी की तैयारी हो रही थी दूल्हा एक कमरे में शेरवानी पहन ही रहा था कि उसी दौरान पास के कमरे में बन रहे खाने के दौरान दो गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया था।

इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही 54 लोग बुरी तरह झुलस गए थे। हादसे के बाद झुलसे हुए घायलों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। इस बीच पिछले 5 दिनों से लेकर अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें दूल्हे के माता-पिता बहन सहित परिवार के कई सदस्य अपनी जान गवा चुके हैं।
सरकार से लेकर आमजन कर रहे मदद
इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से लेकर आमजन तक मदद की मुहिम चला रहे हैं। राज्य सरकार ने करीब 8 से 10 लाख रुपये हर मृतक के परिजनों को देने की घोषणा कर रखी है वहीं घायलों को एक -एक लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर हादसे की जानकारी लगने के बाद से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता को लेकर भी मुहिम चल रही है। जहां अब तक सभी वर्ग के लोगों ने 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मुहिया करा दी है।
एम्बुलेंस एसोसिएशन ने भी निःशुल्क सेवा का लिया फैसला
इस घटना के बाद जोधपुर एंबुलेंस एसोसिएशन ने सहरानीय कदम उठाया है। जोधपुर एंबुलेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश प्रजापत ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर हादसे में घायल सभी को एंबुलेंस सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराने की बात कही है। मुकेश प्रजापत ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना को देखते हुए एसोसिएशन के लोगों ने पीड़ित लोगों को मुफ्त एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है और सभी घायल व मृतक लोगों के शव को उनके निवास स्थान तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।