सारागढ़ी का युद्ध लड़ने और जीतने वाले 21 जाबांजों को अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजली
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सारागढ़ी दिवस पर काफी इमोशनल नजर आए. आज अक्षय कुमार ने 36वीं सिख रेजिमेंट के उन 21 जांबाज को श्रद्धांजली दी जिन्होंने देश की आन की खातिर 10 हजार दुश्मनों को धूल चटा दी थी.
सारागढ़ी का युद्ध लड़ने और जीतने वाले इन्हीं जांबाज जवानों पर अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ बनाई गई है. अब 1897 में सारागढ़ी में लड़े गये युद्ध के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी फिल्म ‘केसरी’ का एक पोस्टर शेयर किया है. देखिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ट्वीट…
रानू मंडल की इस बात पर रो पड़े हिमेश, देखे वीडियो
My tributes to the bravehearts of the 36th Sikh Regiment, 21 Against 10,000…a sacrifice which will forever be etched in the pages of history and our hearts 🙏🏻 #SaragarhiDay pic.twitter.com/RcANBKM4K0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 12, 2019
इस ट्वीट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इन बहादुर 21 सैनिकों को याद करते हुए लिखा है, ‘36 वीं सिख रेजिमेंट के वीरों को मेरी श्रद्धांजलि. 10,000 के खिलाफ 21… एक बलिदान जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों और हमारे दिलों में अमिट छाप छोड़ गया है. मेरी ओर से 36 वीं सिख रेजिमेंट के बहादुरों को श्रद्धांजलि.’